कुछ अनकही अनसुनी बाते होती हैं
हर एक के दिल में
किसी ना किसी की तस्वीर होती है
वैसे तो प्यार करतें हैं बहुत
पर उम्र भर साथ रहना
ऐसी किस्मत किसी किसी को नसीब होती है-
प्रार्थना क्या हैं?
मेहनत के बाद भी शायद किस्मत में जो नहीं लिखीं हुई हों उन हसरतों को पाने का जरिया है प्रार्थना।-
जो जीती हुई बाज़ी भी हरा दे, उसे किस्मत कहते हैं!
कि जो जीती हुई बाज़ी भी हरा दे,उसे किस्मत कहते हैं!!
और जो किस्मत को ही बदल दे उसे मां कहते हैं!!!
-
हिम्मत मेरी अब टूट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रूठ रहीं है
ख्वाहिशें सब छूट रहीं है
सपनों की दुनियां लग झूट रहीं है
रंग बेरंग से लगते है अब
अंखिया मेरी मूँद रही है
जाने क्यों सब अंजान सा है
ज़िन्दगी जैसे घुट रही है
टिक टिक घड़िया खुट रही है
जैसे सादिया पिछे छूट रहीं है
हिम्मत मेरी अब टूट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रूठ रही है।
-
किस्मत ने देखो कैसा कमाल आज कर दिया
निकली थी रोटी कमाने सर पे ताज धर दिया-
"गम लिखूँ या किस्मत में दर्द की सजा लिखूँ▪▪▪▪
💕
💕
💕
सबने तो लिखी शायरी, क्यूँ ना मैं दवा लिखूँ▪▪▪▪-
किस्मत की चाल से लाचार हूँ मैं
बदनसीबी की जाल में फंसा हूँ मैं
हालात की बंदिश में जकड़ा हूँ मैं
वक़्त की रंजिश में अकड़न हूँ मैं
गरीबी की चादर में लिपटा हूँ मैं
भूख की आग में एक तड़प हूँ मैं
जिम्मेदारी की बोझ में पलता हूँ मैं
सूखी रोटी की झोंक में भकटता हूँ मैं
पुराने कपड़े में खुद को संवारता हूँ मैं
नये चीज़ो की जिद्द नहीं करता गरीब हूँ मैं
Lafzo_ki_siyahi✒
-
जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो...
मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ जैसे कायनात
ए किस्मत की जालसाजी हो..-