रास्ते से प्यार करते चलोगे तो,
मंजिल ओर भी आसान लगेगी॥-
I'm_ankit
(Ankit)
5.5k Followers · 4.6k Following
Joined 24 December 2019
11 JUL 2020 AT 21:16
अगर आज तुम मुझे याद ना करो,
इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है।
मगर कल मैं तुम्हें पहचान न पाऊं,
इसमें मेरी कोई गलती नहीं है॥-
27 MAY 2020 AT 21:27
प्यार तो हमने भी किया था पर,
क्या करूं वक्त ने ठुकराया है।
एक दिन इस कदर मजबूर कर देंगे,
कि वह खुद हमें अपना बनाएगा।-
20 AUG 2021 AT 15:32
उन्हें लगता है मैं उनसे जलता हु।
पर सच कहूं तो मैं,
उनके बारे मे सोचता भी नही हु।-
28 MAY 2021 AT 19:02
मैंने पलट कर जवाब देना बंद कर दिया है,
इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है,
कि मुझे जवाब देना नहीं आता है।
( Mind_Your_Own_Business )-
4 AUG 2020 AT 22:12
हर पल ख्यालों में साथ रहती हो तुम, काश !
असल जिंदगी में भी तुम्हारा साथ में मिल जाता।-
27 MAY 2020 AT 21:21
कुछ लोगो को भूल जाना ही अच्छा होता है
चाहे वह कभी हमारा 'दोस्त' रहा हो या 'प्यार'
उनको जीतना याद करते हैं उतना ही दर्द मिलता है-