हमारे जीवन में स्वतंत्रता का बहुत ही महत्व है।
ज्यादातर स्वतंत्रता का अर्थ बेड़ियों से है।
चुकी देश को आजादी अंग्रेजो से बहुत पहले मिल गई है।
और आजादी पर इतना कुछ लिखा और कहा गया है की
हम आजादी शब्द से पूर्ण रूप से सम्मोहित हो चुके है।
इसलिए आज हम हर एक चीज में अपने आपको बंधा हुआ पाते है।
Must read in Caption...-
उम्र से जुड़े कुछ
कर्म, कर्त्तव्य
अनिवार्य हो गए,
अन्यथा,
पसंद किसे नहीं
तेरी कविताओं
की फुलवारी..!!!-
समर्पण
कर्त्तव्य कहे बलिदान अगर
सर्वस्व समर्पित कर देना
निजहित को त्याग देशहित में
यह जन्म सफल तुम कर देना।-
me,,,बस भी करो, अब मुझे जानें भी दो,,,,
She,,, नही आज हमें हद से गुज़र जानें दो,,,,
Me,,, फिर लौट आऊंगा मैं कभी मुझे अपना कर्तव्य निभाने तो दो,,,,
She,,, आज फ्री है, हमें आज अपना कर्तव्य तुम निभाने दो,,,,
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈
-
कर्त्तव्य, निष्ठा और अनुशासन; ऐ उम्र शुक्रगुजार हूं तेरा इस परिपक्वता पूर्ण जीवन के लिए।😊👏
-
नहीं, मुझे तेरे दर्द से दर्द नहीं होता।
मुझे एक हौसला मिलता है,
उस दर्द को मिटाने का।
मुझे एक चुनौती मिलती है,
उस दर्द को मुस्कान में बदलने की।
मुझे एक ज़िम्मेदारी मिलती है,
तुझे दर्द के सामने खड़ा करने की।
मुझे एक कर्त्तव्य मिलता है,
अपना हाथ बढ़ाकर कुछ नई उम्मीदें जगाने का।-
'संघर्ष' की लाठी थामे रखना ,
'कर्त्तव्य' पथ पर आगे बढ़ते रहना |-
स्वतः ही समाप्ति की ओर
अग्रसर होने लगता है
मन के भरने पर प्रेम।
मन का खाली होना
प्रेम की पहली शर्त है
मन को खाली करना
प्रेम का पहला कर्त्तव्य।-
बकते हैं अश्लील शब्द,
भाषा को स्वच्छ रखा नहीं।
व्यसनभाव से भरे हुए,
मन को स्वच्छ रखा नहीं।
मलिन धरा को करते हैं,
वतन को स्वच्छ रखा नहीं,
हर तरह.का सुधार करने..
महापुरुष नहीं आएँगे,
कुछ कर्त्तव्य हमारे भी हैं..
कुछ सुधार क्या अपने अंदर
हम भी लाएँगे....-
भलाई करना स्वास्थ्य और ,
सुख में वृद्धि करता है,
क्योंकि यह कर्त्तव्य ,
नहीं आनंद है ....-