Devpriya Sahu   (Devpriya)
1.3k Followers · 1.3k Following

Joined 28 September 2019


Joined 28 September 2019
2 HOURS AGO

कुछ बाहर है
कुछ भीतर है
कुछ स्व की पूर्णता में है

-


3 HOURS AGO

कोई तो रास्ता होगा, इन मलबों से निकलने का
कब तक ज़ेहन में, ये उदासियां बाकी हैं
सूख गए आंसू, दश्त-ए-तसव्वुर में तेरे
सैलाब मेरे दिल में, नमी आंखों में अभी बाकी है...

-


6 HOURS AGO

उसे पाने से उसे खोने तक
सब खत्म हुआ अंदर अंदर
फिर जो मिला वो सदा रहा
जैसे मुझमें ही समा गया...

-


8 AUG AT 9:36

शायद वज़ह यही है,रस्मे जुदाई की
जो मेरे मौन को समझे, वो मेरा है नहीं क्यूंकि...

-


8 AUG AT 9:24

नज़र भर के जो देखूं मैं
नज़ारे भूल जाओगे
भरा है प्यार आंखों में
सनम तुम डूब जाओगे...

-


6 AUG AT 9:21

हसरतें औरों की पूरी कर
अगर तन्हा हुए
भूल कर अपनी जरूरत
ये कहां हम आ गए
स्वप्न आंखो में बसा कर
लक्ष्य था जो साधना
जो पड़े व्यामोह मे
भटका वो राही फिर यहां
जागृति भी है जरूरी, जाग कर मेहनत करो
बीते सफ़र आनंद में, तुम मुश्किलों से मत डरो
जीवन बड़ा अनमोल है, खुद को तराशे हम सदा
जब मिले आनंद खुद में, तब ये मन हीरा हुआ...

-


5 AUG AT 19:08

दूर हैं जितना प्यार बढ़े
पास रहो तो घटता प्यार
दुनिया हो गई मतलब की
पर फिर भी ये दिल करता प्यार...

-


5 AUG AT 19:05

अब फासले बढ़ गए
हर रिश्तों के दरमियां
शायद जिन्दगी की दौड़ में
जीने का सलीका खो गए...

-


5 AUG AT 16:38

ये कैसा है रचा संसार कान्हा
प्रेम का तुमने
रचाया रास फिर भी है
विरह की वेदना तुमसे

मैं जो लूं नाम तेरा
लोग कहते ये दीवानी है
हृदय में हूं तेरे कान्हा
मगर आंखों में पानी है...

-


4 AUG AT 16:06

शब्द मेरे थे मौन अभी तक
पर अब ये कहते हैं
हर सांस तेरे ही नाम पे,
इतना प्यार तुम्हें करते हैं...

-


Fetching Devpriya Sahu Quotes