Devpriya Sahu   (Devpriya)
1.3k Followers · 1.2k Following

Joined 28 September 2019


Joined 28 September 2019
29 SEP AT 22:48

तुम्हारे बिन साँसों का, मोल नहीं अब तो
मेरे चेहरे की हंसी और नमी भी तुम्हीं से है...

-


28 SEP AT 22:53

अब तो चेहरे पे मेरे नूर उसका आ गया
जबसे ये जाना, मोहब्बत आज भी मुझसे ही है...

-


28 SEP AT 22:46

हर घड़ी वो मेरे साथ क्यूं होता है
जो पास नहीं मेरे, वो पास क्यूं होता है।

-


28 SEP AT 22:39

तुम तो हमेशा मेरे सरआँखों में रहे हो
मेरा वजूद मुझे मेरी कमियों पे कोसता है...

-


28 SEP AT 22:02

अगर ख़ुदा की इनायत है...

-


28 SEP AT 6:28

दिल में आग है लेकिन , मेरे आंखों में पानी है
जल के खाक हो फिर भी, राहत तुमसे आनी है...

-


28 SEP AT 6:13

लगता है मेरे दर्द से, औरों का दर्द ज्यादा है
ज़िन्दगी नेहमत ख़ुदा की, मुस्कुराना भा गया है...

-


27 SEP AT 19:53

संग काँटो के रहा, फिर भी न माने हार जो
उसकी सुवासित दिव्यता से, ये धरा महका सदा...

-


27 SEP AT 13:28

इम्तिहानएइश्क़ में जीते हैं वो, हारे हैं जो
ख़ुद रहे तन्हा मगर,महफ़िल जवां करते हैं वो...

-


27 SEP AT 13:15

कब तलक आंखों से मुझको यूं निहारोगे
तेरी आंखों का यूं तकना, मुझे निःशब्द कर रहा...

-


Fetching Devpriya Sahu Quotes