सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर ।
अपनी प्रत्यंचा की टंकार को संगीत क्यों ना मान ले।।
पर
उत्तम धनुर्धर वही कहलाता है ।
जो अपनी प्रत्यंचा की टंकार की कला को दूसरे संगीत वाद्ययंत्र में इस्तेमाल कर, उस यंत्र की शोभा बढ़ाएं।।-
हें भारत के वीर पुत्र!
परशुराम बन जाओ तुम।
अरिदल देख दहल जाए;
वो अंजाम बन जाओ तुम।
देखो सागर से लहर उठ गई,
क्षण-क्षण तुम्हें ललकार रहीं।
जग जाओ देश संकट में हैं;
भारत माता तुझे पुकार रहीं।
हम उन्हीं राम के वंशज हैं,
जिसने सागर पर सेतू जोड़ दिया।
वों कृष्ण यहीं के जन्मे हैं;
जिसने दंभ कंश का तोड़ दिया।-
काश मुझे पता होता,
की तुम इस क़दर छोड़ जाओगे..
काश मुझे पता होता,
की तुम मेरे दिल को ऐसे तोड़ जाओगे..
काश मुझे पता होता,
की तुम मुझसे मुँह मोड़ जाओगे..
काश मुझे पता होता,
की जाते जाते तुम मेरी धड़कनो को रोक जाओगे।-
जब किसी का कोई नहीं हो उसका साथी उस समय जरुर बनाना। क्यों कि
वो व्यक्ति खराब समय पर हमारे साथ कर्ण बनकर जरूर खड़ा रहेगा
-
तेरी बर्बादी का एक कारण तुं खुद था,
तेरे वचनों में बंधा तुं खुद था,
और दुर्योधन ने तुम्हें दोस्त माना,
वो स्वार्थ था उसका, क्यों की
जो ज़हान जीत लें वो एक शस्त्र तुं था,
महाभारत का महा अस्त्र तुं था,-
#वास्तविकतेला_धरून👇
😜 #उखाणा:-
महादेवाच्या पिंडीला गुंडला होता #सरप..🐍
महादेवाच्या पिंडीला गुंडला होता #सरप..🐍
अहो मुकं-भोळं जणवार ते..असेल का त्याला #समज..?🤔
पाहीले असेल नाग पिंडीवर तर त्यानेही करून बघितली #मजल..🎪
राव गेले पाहायला..पण घरी वापस आले #परत..😝
लोकैच्या सांगण्याले सारे होते #डरत..😱
अंधश्रद्धेचा शेतात ते बैल जसे #चरत..🐂
म्हणे आताच्या आता साप गेला कुठे #उडत..🕊️
सांगितलं मित्राने फोन मले #करत..😉
गेला म्हणे साप कुठेतरी #पळत..😂
ह्या एकाच विचाराने सारे होते #रडत..🤦🏻♂️
म्हणे कालिकेच्या मंदिरात साप आहे #फिरत..🤪
बावाजीच असन म्हणे रूप सापाचं #करत..🤦🏻♂️
फोन केला रावांनी सांगे मले #करण..😌
👉अंधश्रद्धेच्या सुरीने आहेत सारे #मरत..!😏-
सब्र कर पटेल एक मक़ाम ऐसा भी आएगा।।
मोहब्बत को तरसेगा बो शख्स जो आज तुझे रुलायेगा।।-
।।मृत्युंजय।।
सूर्यपुत्र होकर भी वो रहा स्वयं से अपरिचित सदा,
सर्वश्रेष्ठ दानवीर वो मित्र ऋणमें दबा रहा।
जेष्ठ कौन्तेय वो मातृप्रेम से वंचित रहा,
क्षात्रवर्ण वो सूतपुत्र कहलाता रहा।
प्राणत्याग निभाई मित्रता, भ्रात्रशत्रु वो कहलाया,
सर्वश्रेष्ठ सर्वगुण वो निंदा भर्त्सना झेलता रहा।
कवचकुंडल तनपर फ़िरभी हॄदयसे वो घायल हुआ,
वो अंगराज वो राधेय सदा प्रतिकूलता से लड़ता रहा।
-