Karan Patel   (Mere_alfaz_)
301 Followers · 506 Following

जिंदगी की उड़ान अभी बाकी है।।
Joined 3 September 2019


जिंदगी की उड़ान अभी बाकी है।।
Joined 3 September 2019
11 FEB 2022 AT 8:26

एक खामोशी सी है जो खाए जाती है
ना सोचो उसके बारे में फिर भी रुलाए जाती है
कैसे समझाऊं खुद को कि तुम साथ है ना सताए मुझे कहीं खो ना दूं तुम्हें जिंदगी सी बात पर रुलाए जाती है!
— % &

-


9 OCT 2021 AT 20:58

मुमकिन न सही एक आरज़ू ही रहने दो ।

सुकून न सही तड़प ही रहने दो।

यूँ तो कट जाती है जिंदगी इंतज़ार में।

इश्क़ अब पूरा न सही अधूरा ही रहने दो।

-


11 JUL 2021 AT 15:42

जितने थे अपने,सब पराये थे!
हम हवा को गले लगाये थे!
है तेरा कर्ज मेरी आँखों पर
तूने सपने बहुत दिखाये थे!

-राहत इंदौरी साहब 😊

-


8 JUL 2021 AT 7:56

चुपके से आकर इस❤️ #दिल में उतर जाते हो!
सांसो में मेरी #खुशबू बन के बिखर❣️ जाते हो!
कुछ युँ चला है तेरे #इश्क़ 😍 का जादू !
सोते जागते बस तुम-ही-तुम #नज़र आते हो!

-


29 JUN 2021 AT 23:51

तेरी मर्जी से ढल जाऊ,हर बार ये मुमकिन नहीं..!
मेरा अपना वजूद है, में कोई आईना नहीं..!

-


29 JUN 2021 AT 23:46

दर्द किसी और ने दिया,मरहम हमसे लगवाते हो।
अपना किसी और को ,और गैर हमें बताते हो।

-


29 JUN 2021 AT 23:43

बड़ा प्यारा रिश्ता था उनसे,
जो एक झटके में टूट गया,
सिर्फ उनके शब्दो के कारण,
उनका दोस्त उनसे, छूट गया।

-


14 JUN 2021 AT 22:28

गुनाह तो मालूम नहीं पटेल साहब
But
सजा लाजबाब मिली 🤣

-


10 JUN 2021 AT 8:36

इश्क़ करु या दोस्ती"करण"अब तो हर बात में डर लगता है। 🤔😐
दोस्त को खोने का, और इश्क़ में रोने का..!

-


29 MAY 2021 AT 18:33

घाव बहुत गहरा था,पर दिखता न था!
दिल भी बहुत दुखता था,पर कोई समझता था न...
बाद में सब कहते तो है की हम से कह सकते थे....
पर जब-जब कहना चाहा कोई सुनता न था...

-


Fetching Karan Patel Quotes