Hey there
Me is back again-
सुबह तक जो मुझको गाली दिए होंगे,
दोपहर में वो मेरे मौत पर आँसु बहाएँगें।
जिनको बुला बुला कर पूरी जिंदगी थक गया था मैं,
वो मेरे मरने के बाद पास मेरे बिन बुलाए आएँगे।
कल तक जो मेरे हर सफलता पर जलते थें,
वो भी अब मुझको इंसान बड़ा नेकदिल बताएँगे।
वो जो मेरे खत का जबाब कभी देते हीं नहीं थें,
वो भी आज जबर्दस्ती अपने आँखों को भिगाएँगे।
जिनका लब्ज मेरे नाम को भुला चुका होगा।
वो भी आज मेरे लिए दुःख का सौगात लाएँगे।
जो हमेशा मेरे बुराइयों का ढींढोरा पीटतें थें,
वो भी आज मेरे अच्छाइयों के गीत गाएँगें।
इस मौत की कहानी कुछ ऐसी हैं जनाब;
जो हर दुश्मन तुम्हारे दोस्तों को सुनाएँगे।।-
Ms Dhoni:-The trophy collector.
2007 T20 WC🏆
2008 CB Series🏆
2009 Compaq cup🏆
2010 ICC Test mace🏆
2010 IPL🏆
2010 Asia cup🏆
2010 CLT20🏆
2011 World Cup 🏆
2011 ICC Test mace🏆
2011 IPL🏆
2013 CT🏆
2013 WI Tri-nation series🏆
2014 CLT20🏆
2016 Asia cup🏆
2018 IPL🏆-
उन सूनी सी गलियों में,
एक परिंदा बड़ा पुराना था।
कितनी सदियाँ बीत गई थी,
फिर भी नया जमाना था।
सज गई थी दुल्हन सी,
वो पुरानी बस्ती उस दिन।
क्योंकि लंबे अरसे बाद;
उसके प्रेयसी को आना था।।-
इस बाजार में तो,
सारे जिस्म के खरिददार हैं।
प्यार करने को ठाले बैंठे,
सब इश्क के साहूकार हैं।
न करना इश्क कभी,
चंद पैसों के मुफलिस पर।
क्योंकि ये इश्क सेक्स के;
धंधे का लंबा चौड़ा व्यापार हैं।।-
जिंदगी को देखने का,
बस एक नजरिया हैं वो।
किसी मुश्किल में ना रूके,
एक ऐसा दरिया हैं वो।
उस के वक्त से ज्यादा तो,
उस के दीवाने हैं जनाब।
हर हालत में उम्मीद का;
बस एक जरिया हैं वो।।-
कैसे तुम्हें दिल से,
सर्वथा सही हीं मानूँ मैं?
मैंने तो कितने साधुओं के;
हाथ में भी शराब देखें हैं।।
कैसे तुम पर विश्वास,
की बारिश बरसा दूँ मैं?
मैंने तो बड़े नेकदिलों के;
भी नियत खराब देखें हैं।।
इश्क से पहले अपने चाहत,
की प्रमाण देतें हैं जो लोग।
मैंने इश्क के बाद उनके;
भी बहुत रूबाब देखें है।।-
जिंदगी के अविचल धार में,
ना जाने खोया किस विचार में।
समय एवं समाज का हर;
प्रताड़णा सहता हैं,वो मौला प्यारे।।
मर्म जिंदगी का जानते हुए भी,
अंतिम लक्ष्य को पहचानते हुए भी।
समाज के हर बातों को सुनकर;
मौन रहता हैं,वो मौला प्यारे।।
वो सर झुकाए मात खाता,
बस जिंदगी के सच का गीत गाता।
उपरवाले के बहाए धार में हीं;
बहता हैं,वो मौला प्यारे।।
हर पग पर वो ठोकरों से लड़ता,
हर मुश्किलों को पार करता।
इस शरीर को पंछी का बसेरा;
कहता हैं वो,मौला प्यारे।।-
अगर मैं मरूँ तो ये कभी,
भी मौत नहीं कहलाएगा।
अगर कोई पार्टी के नेता मरें,
तो भव्य शव यात्रा निकाला जाएगा।
मेरे मृत्यु के खबर को गाँव,
या कस्बा जान गया तो बहुत हैं।
पर उनकी मृत्यु की खबर कल होकर,
अखबार के प्रथम पृष्ठ पर आएगा।
आखिर कब तक ये भेदभाव को,
इस लोकतंत्र में स्थान देते रहोगे।
आखिरकार एक दिन लोकतंत्र के;
महापर्व का भी दिन आएगा।।-
पदमासन में ध्यान लगाए मौन है।
वीराने में तपता योगी कौन है?
नाग ना कोई तारा डमरू कभी कभारा,
अधमुँदी आँखों से सब देख रहा संसारा।
जो नथो के नाथ कहाते,
याचक भूति बेल चढाते;
जातक झूम झूम के गाते ओंकारा।
अर्ध चन्द्रमा माथे पे साजे,
वक्ष स्थल कपाल विराजे;
जटाचक्र से बहती निर्मल शिव धारा।
हर हर शिव शम्भू जय जय केदारा।।-