QUOTES ON #कपटी

#कपटी quotes

Trending | Latest
25 JAN 2018 AT 14:21

हिंदुस्तानी घास खा, दूध दे रही गाय
अंग्रेज़ी में पी रहा, बैठा 'कपटी' चाय..

-


22 MAY 2021 AT 8:57

मैं भी कपटी
तू भी कपटी
ले के आया
मैं दो कप टी

-


22 MAY 2021 AT 9:59

मैं भी लेफ्टी
तू भी लेफ्टी
रॉंग से होगी
कैसे सेफ्टी!

-



भाई छोटा है या बड़ा
यह कोई अहम मुद्दा नहीं।
सोचना बस यह चाहिए
कि वह कपटी, लालची
और अवसरवादी तो नहीं?

-


27 MAY 2020 AT 17:06

आज तुझे तो कल किसी और को
....गम-ए-दिल बयां करेगी वो
नित नए पैंतरे आजमाती है
आज यह काम ना आया तो
कल फिर कुछ नया करेगी वो...।

-


13 JUN 2018 AT 10:04

ये जो कपटी कल्पना के तुम हो,
खूब लुभावने थोड़े संगीन बेहद रँगीन से कोई हो।।

-



विश्वास में हो जाए अगर कमी
तो आंखों में आ जाती है नमी,
विश्वास है अगर नाजुक फूल
रखो बचाके उड़ते द्वंद के धूल,
रखो सरंक्षित विश्वास के सुगंध
वरना अविश्वास फैलाता है गंध,
सुलक्षणों को विश्वास है उपहार
कप्टियों के लिए बस ये ब्यवहार......

-



तू मुझसे बड़ा कपटी।
तूने मेरी भी चाय झपटी।

-


30 NOV 2020 AT 23:50

मैं उसे सच समज्ञ रही थी ,पर वो तो एक छलावा निकला,
साधु के भागवा वेश में, वो तो एक कपटी निकला..
मुझे इस माया के भंवर में वो थोड़ा सच्चा लगा था,
पर अब पता चला वो भी एक मुखोटा लगायें हुऐ था,

-


12 NOV 2022 AT 21:00

झूठ को सच बनाकर
परोसना ही सबसे
बड़ा कपटी चातुर्य होता है!!

-