Alka Jain   (जैनसाहिबा✍)
1.6k Followers · 3 Following

lmaginary bird 🐦
सरल शब्दों में अहसास लिखती हूँ।🍁
Pursuing Doctorate 👩‍🎓
Joined 16 February 2017


lmaginary bird 🐦
सरल शब्दों में अहसास लिखती हूँ।🍁
Pursuing Doctorate 👩‍🎓
Joined 16 February 2017
13 APR AT 0:00


क्या आप सच में ज़िंदा हैं?
साँस चल रही है — पर
क्या दिल ने आज कुछ महसूस किया?
क्या आँखों ने आसमान को देखा,
या सब कुछ यूँ ही बीत गया?

ज़िंदगी महसूस करने में है,
ना कि बस निभाने में।

तो आज, रुकिए…
और खुद से पूछिए —
क्या आज मैंने सच में जिया?


-


6 APR AT 8:45

जब लोग मर जातें हैं,
आदमी अच्छा था कहलाते हैं।

-


23 MAR AT 19:09

शख्सियत बेहतरीन होनी चाहिए,
हैसियत तो बनती बिगड़ती रहती है।🍁

-


15 FEB AT 17:53

मैंने सपने देखना नही छोड़ा,
तुमसे मिलने की एक वही सही जगह है।

-


7 JAN AT 15:09

ये तेरा ज़िक्र है या इत्र है कोई..
जब करते है महकते है हम🍁

-


22 MAY 2024 AT 21:29

सफ़ेद कपड़े पहने है आज उसने,
कहीं काम काला करके आया है।

-


25 APR 2024 AT 0:38

भी किसी सुबह की आस होगी।

-


25 APR 2024 AT 0:33

मे होतें हैं कई आदमी।

-


25 APR 2024 AT 0:30

गांव का,
घर मे रहने वाले शहर चले गए।

-


28 FEB 2024 AT 9:53

गरज-बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
चिड़ियों को दाने बच्चों को गुड़-धानी दे मौला

दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
सोच समझ वालों को थोड़ी नादानी दे मौला

फिर रौशन कर ज़हर का प्याला चमका नई सलीबें
झूठों की दुनिया में सच को ताबानी दे मौला…

-


Fetching Alka Jain Quotes