जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है..!
सुबह होने में कितने जमाने लगते हैं..!!
-
कुछ रिश्ते रब बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी
रिश्ते के रिश्ते निभाते है
शायद वो ही “ दोस्त ” कहलाते है .-
हम लाख बुरे सही उनके नजरों में,
पर उन्हीं नजरों में हमारे लिए प्यार
साफ नज़र आता है।
#कुछ जज्बात छुपाए नहीं छुपती-
उन्हीं गलियों के मुसाफिर है.......
जहां से कभी तुम गुज़रे थे.....-
तुम बिन सितारों से भरे आसमान का क्या होगा
जो छूट गए रास्ते तो तुम बिन मंजिल का क्या होगाl
तारों से भरे आसमान में चांद चुप क्यों है,
तेरी आंखों में बहते मेरे आंसुओं का क्या होगाl
बिछड़ जाएंगे जो कभी इस जहां में,
बाद हमारे किस्से कहानियों का क्या होगाl
जी रहे थे एक दूसरे के लिबास में सालों से,
जो उठ गया पर्दा तो किरदारों का क्या होगाl
यूँ ना ढला करो साझ की तरह,
चांद के पास वाले चमकते सितारे का क्या होगाl
होंगे रूबरू जब भी पहली बार,
उस वक्त भी खुद को रोक लिया तो फिर क्या होगाl
-
नज़रंदाज़ करने का बहुत शौक था उन्हें,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे
दिया..!-
चल पड़े हैं आज फिर से उन्हीं राहों पर,
जहां से लौटना नामुमकिन हो रहा है,
खाई थी ठोकरें एक बार पहले भी और
आज भी वक्त अपना ज़ोर आज़मा रहा है...-
नजरअंदाजी का बड़ा शौक
था उनको,
हमने भी तोहफे में उसको
उन्हीं का शौक दे दिया।।
-