QUOTES ON #उन्हीं

#उन्हीं quotes

Trending | Latest
25 APR 2021 AT 14:54

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है..!
सुबह होने में कितने जमाने लगते हैं..!!

-


14 JUL 2020 AT 1:00

कुछ रिश्ते रब बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी
रिश्ते के रिश्ते निभाते है
शायद वो ही “ दोस्त ” कहलाते है .

-


4 JUN 2019 AT 21:49

हम लाख बुरे सही उनके नजरों में,
पर उन्हीं नजरों में हमारे लिए प्यार
साफ नज़र आता है।

#कुछ जज्बात छुपाए नहीं छुपती

-


22 NOV 2024 AT 21:08

उन्हीं गलियों के मुसाफिर है.......
जहां से कभी तुम गुज़रे थे.....

-


9 DEC 2020 AT 14:52

नज़रंदाज़ करने का बहुत शौक था उन्हें,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे
दिया..!

-


23 JUL 2020 AT 0:22

जिनके साथ बात कर
हम बिताया करते थे अपनी रातें
आज उन्हीं की कमी खल रही है
#missing you😞

-


13 MAY 2020 AT 15:14

चल पड़े हैं आज फिर से उन्हीं राहों पर,
जहां से लौटना नामुमकिन हो रहा है,
खाई थी ठोकरें एक बार पहले भी और
आज भी वक्त अपना ज़ोर आज़मा रहा है...

-


12 JUN 2020 AT 0:33

नजरअंदाजी का बड़ा शौक
था उनको,
हमने भी तोहफे में उसको
उन्हीं का शौक दे दिया।।

-


21 FEB 2020 AT 20:22

बाजी हार कर भी उनसे,
उन्हीं को जीत गये हम ..!

-


14 AUG 2020 AT 21:25

उन्हीं गलियों में,
एक बार फिर लौट जाते है ।
फिर एक दूजे के लिए अंजाने हो जाते है ।।
जहां हम दोनों थे
पर 'हम' नहीं थे ,
'आप ' फिर से तुम
और मैं 'आप' बन जाते है ।
फिर एक दूजे के लिए अंजाने हो जाते है ।।1
कितना सुकून था उन लम्हों में
मेरा तेरी 'आँखों' में
और तेरा मेरी 'बातों' में ,
उन लम्हों की याद लिए
मोहब्बत को जवां करते है ।
फिर एक दूजे के लिए अंजाने हो जाते है ।।2





-