Deepak Pawar   (Love_boy-Deep{Deepak})
414 Followers · 702 Following

read more
Joined 31 December 2019


read more
Joined 31 December 2019
19 JAN 2021 AT 2:04

उसने हमें छोड़े एक अरसा हो गया था।
आज भी हमें उतना ही याद करती है।
पर कहने से डरती है।।
वह आज भी हमसे प्यार करती है
पर कहने से डरती है।।
उसके वह मीठे से बोल फिर
से उसकी यादों में डूबा देते हैं।

-


27 SEP 2020 AT 0:10

हर कदम आपके होठों पे हसी हो ,
हर पल आपके दिल में खुशी हो ,
सितारे भी जमीन पर आकर,
आपको घेर लेऐसी चांद
की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.
मुबारक हो आपको यह जनमदिन .

-


1 SEP 2020 AT 4:44

ना जाने कैसी मोहब्बत
है तुमसे ...
बात तो नहीं होती फिर भी
इस दिल को फिक आज
भी बस तुम्हारी लगी
रहती है.

-


10 AUG 2020 AT 2:01

लोग अक्सर मुझसे कहते है कि
बदल गये हो तुम मैं मुस्कुरा कर
कहता हूँ कि " टूटे हुये फूलो, का रंग
अक्सर बदल जाया करता ह .

-


23 JUL 2020 AT 5:12

Ek tarfa pyar❤️
बहुत खूबसूरत होतो हैं एक तरफ़ा मोहब्बत.
ना कोई शिकायत होती है ना कोई बेवफा।.

-


23 JUL 2020 AT 1:49

दो पल की खुशियां
भी ना देख सके तो?
तेरी मुहब्बत भी किराये के
घर की तरह थी
पर कितना भी सजाया हो,
मेरी ना हो सकी तुम?❤️

-


20 JUL 2020 AT 2:47

तू इस दिल के करीब होने पर।
शोर मचाता रहता है
दिल अब आहट तक
सुनाई नहीं देती उसकी ।
बस इतने ही बात हो गई।
तेरे दूर जाने से बिखर गया है दिल!

-


20 JUL 2020 AT 1:07

खर प्रेम काय असत हे
त्यांना विचारा ज्यांच हृदय
तुटून सुद्धा ते त्याच व्यक्तीची
वाट पाहत असतात .❤️

-


20 JUL 2020 AT 0:52

वक्त बड़ी कमीनी चीज है जनाब!
कल हम उन पर मरते थे
आज वह हम पर मरते हैं।
वक्त का खेल ऐसा रहता है
जो नहीं करना होता वही कर बैठे हैं।

-


15 JUL 2020 AT 23:26

उसकी एक अदा पर है दिल पागल हो बेटा।
उसकी एक हसी ने उसको पागल कर दिया।
ना चाहते हुए भी , दिल प्यार कर बैठा।

-


Fetching Deepak Pawar Quotes