उसने हमें छोड़े एक अरसा हो गया था।
आज भी हमें उतना ही याद करती है।
पर कहने से डरती है।।
वह आज भी हमसे प्यार करती है
पर कहने से डरती है।।
उसके वह मीठे से बोल फिर
से उसकी यादों में डूबा देते हैं।-
Love is undying , of that I feel certain. I mean deep , abi... read more
हर कदम आपके होठों पे हसी हो ,
हर पल आपके दिल में खुशी हो ,
सितारे भी जमीन पर आकर,
आपको घेर लेऐसी चांद
की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.
मुबारक हो आपको यह जनमदिन .-
ना जाने कैसी मोहब्बत
है तुमसे ...
बात तो नहीं होती फिर भी
इस दिल को फिक आज
भी बस तुम्हारी लगी
रहती है.-
लोग अक्सर मुझसे कहते है कि
बदल गये हो तुम मैं मुस्कुरा कर
कहता हूँ कि " टूटे हुये फूलो, का रंग
अक्सर बदल जाया करता ह .-
Ek tarfa pyar❤️
बहुत खूबसूरत होतो हैं एक तरफ़ा मोहब्बत.
ना कोई शिकायत होती है ना कोई बेवफा।.-
दो पल की खुशियां
भी ना देख सके तो?
तेरी मुहब्बत भी किराये के
घर की तरह थी
पर कितना भी सजाया हो,
मेरी ना हो सकी तुम?❤️-
तू इस दिल के करीब होने पर।
शोर मचाता रहता है
दिल अब आहट तक
सुनाई नहीं देती उसकी ।
बस इतने ही बात हो गई।
तेरे दूर जाने से बिखर गया है दिल!-
खर प्रेम काय असत हे
त्यांना विचारा ज्यांच हृदय
तुटून सुद्धा ते त्याच व्यक्तीची
वाट पाहत असतात .❤️-
वक्त बड़ी कमीनी चीज है जनाब!
कल हम उन पर मरते थे
आज वह हम पर मरते हैं।
वक्त का खेल ऐसा रहता है
जो नहीं करना होता वही कर बैठे हैं।-
उसकी एक अदा पर है दिल पागल हो बेटा।
उसकी एक हसी ने उसको पागल कर दिया।
ना चाहते हुए भी , दिल प्यार कर बैठा।-