मोहब्बत का खाता है जनाब
इसका हिसाब समझना हर किसी बस का नही-
*⃣*⃣
काश तुम पानी होती और मैं......
नम... read more
काश -"तुम ही होते मेरा ख्वाब तो सबेरा कभी होता ही नहीं"
काश -"तुम ही होते मेरे हमसफ़र तो मंजिल कभी मिलती ही नहीं"
काश -"ये सब मुमकिन होता तो मैं तुम्हें कभी याद करता ही नहीं"-
My mind..........
"Will you keep on missing me like this..........
Then when will I do my other work.....
Forget me for now....... so that I can miss you again"
doesn't agree with me..........-
There is some magic in her eyes......
Not only this, it attracts me towards her.......-
Life is a school my friend,
Here everyone does not know everything............
Here time teaches everyone.........-
चाहा नही अगर तुझे चाहा कर.......
तो फिर क्या चाहा इस जहा में आ कर.........-
दामन रातो का छूट जायगा..........
सूरज फिर से नया सबेरा लाएगा ........
तुम्हे क्या जरुरत है बातो से डरने की,
लोगो का क्या उन्हें सुबह कोई और मिलजाए.......-
ये अल्फाज साथ नही देते.......
न तेरा न मेरा......
तो क्यों न चुप रहा जाए......-
जिसमें तेरा चेहरा नहीं अब वो तस्बीर अच्छी नहीं लगती क्यों???.......
जिन बातों में तेरा ज़िक्र नहीं अब वो बाते अच्छी नहीं लगती क्यों???......
जिन गलियों से तुम ना गुज़रो अब बो रास्ते अच्छे नहीं लगते क्यों???........
धड़कने भी धड़कती है अब तेरे नाम से,
जब कोई तेरा नाम ना ले तो धड़कने भी धड़कती हुई अच्छी नहीं लगती........-
जो कहानी तुमने आँखों में गढ़ी है उसे कभी होंठो से सुना दे.........
और कितना इंतज़ार करू में तेरा मुझे बस इतना बता दे..........-