Itne galat hain unke nazron me hum,
ki hamare "uff" me bhi unhein"thakawat" nahin, "ghamand" nazar aane laga hai..-
"रात" , "याद" और "आंसू"
इन तीनों का साथ बैठना मतलब,
किस्सों में कोई अपना जरुर है ।-
"Tears" are always on "Emergency Duty"
the moment they get a Call,
they are ready to Serve.-
करीब आ कर भी ना कर सके
वो अपना हाल-ए-दिल बयान,
और हम जबाब में 'हाँ' लिए
उनके इजहार का इंतजार करते रहे।-
औकात देख कर प्यार करने वालों,
हमने अमीरों को भी "प्यार कि भीख" मांगते देखा है।-
कभी उस चेहरे को याद कर
हम भरा करते थे पन्ने,
अब उन पन्नों को पलट कर
याद करते हैं वो धुंधला सा चेहरा।-
हर रिश्ते में एक दौर ऐसा आता है,
जब जुबान खामोश और आंखें बात करती हैं।-
Some ingrained feelings
are hard to uproot,
neither we can nurture them
nor we can hinder them.
#brassy_reality-
आखिर क्या कहें?
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं किसीका...
या फिर,
थोड़ी सी मोहलत दी है अपने मोहब्बत को...
चाहे कुछ भी कह लें,
सच्चाई तो यह है , थोड़ी मजबुरियां है
बाकी मोहब्बत में दुरियां ही दुरियां है।-