जब कोई आपको नजर अंदाज़ करने लगे
-
इतना भी अच्छा नहीं होना चाहिए की सबको आप से प्यार हो जाए 😁😁
जैसे मैं 😝😝😍🥰-
ये जो संघर्ष मेरा है,
यह ही एक दिन मेरी
पहचान बनेगी...
इसी संघर्ष में लगी मेरी
मेहनत मेरी कामयाबी की
मिसाल बनेगी..।-
नई राह है नई दिशा है
जिसकी एक अलग ही मस्ती है
दुनिया के अंधेरे को दे कर मात
आ रही है जो एक रोशनी
उससे घर बेहद सजा है
जीवन में शामिल सुख दुःख
हंसना रोना चलता रहता है
जो मुसीबतों में मुस्कुराए
उसका अपना एक अलग ही मजा है
नई हवाएं नई फिजा है
नई शाम नई निशा है
नये दोस्त नया सफर
अपनेपन का अलग ही मज़ा है।
-
तब सारी दुनिया मतलबी और
बेईमान लगती है
बस सच्चा प्यार ही अपना लगता है।-
सारी उम्मीद टूट गये...
तुम्हारे दूर होने से मेरे
सब सपने खत्म हो गये-
हम उम्र भर तुम्हें याद करेंगे
हां ठीक लगता था तुम्हें
शायद उम्र लग जायेगी
उन कुछ पलों को भुलाने में अब.. ❤-
आजकल सब रिश्तों का एक ही रंग है ,
मतलबी, स्वार्थी, और बस झूठे जज़्बात.....!!-