😍चाँद की चाहत में,
चाँदनी से बातें...
कितना सुकून देती हैं
उनसे मुलाकातें...🙈-
31 AUG 2018 AT 23:01
7 MAR 2020 AT 12:33
जो हैरान है मेरे सब्र पर, उनसे कह दो
जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं-
23 NOV 2017 AT 17:12
उनसे मुलाकात को एक साल हो गए ,
इतने दूर हो के भी हम इतने पास हो गए ,
हे , खुदा !
बस यूँही रखना उनका - हमारा साथ ,
की अगले जन्म में भी उनसे , हमारी मुलाकात हो जाए ।-
19 SEP 2019 AT 7:06
बो खुश है इतना ...।
के अब जी नहीं करता
कि उससे पुछूँ...
हमारी याँद
आती है के नहीं??
-
9 FEB 2019 AT 16:41
उनसे तो अच्छी वो वेश्याएं हैं
जो मौहब्बत के नाम पर
कपड़े उतारा करतीं हैं,
एक रात ही सही किसी के साथ
वफ़ादारी से गुजारा करती है,-
12 OCT 2020 AT 9:33
जब होगा मिलना हमारा पहली दफा ,
जब पहली दफा मै किसी अंजान से ,
उसे अपनी जान बनाने के लिये मिलूँगी ,
जब आँखो में बिन झाँके ही उनके ,
खामोशी से तो कभी उनकी बातों से ,
मै उनके प्रेम मन को जान लूँगी ,
तब ही तो मै ,
अपने मन को ,
मुदित के सबसे खूबसूरत पल से ,
मिलवा पाऊँगी ।
💗💗💗💗💗💗💗💗💗
-