फिर
फिर , मैंने भी उसे याद करना छोड़ दिया
बेशक नहीं !
-
🏅 national gold medalist (karate) ... read more
मेरे कहे प्रसंग , सभी स्पष्ट हैं
व्याख्या की अनुभूति में भी बहुत कष्ट है
संदर्भ छिपाकर अतीत का , जाने से डरता हूं
मैं लिखकर समय , व्यतीत करता हूं
-
मैंने आज़माया है हुनर , इश्क का क़ायदा ,
मैं मांग लूं उसे मगर छोड़ो , क्या फा़यदा ||-
बोझ तो कंधे पर अब भी है
पहले किताबों का था , अब किताबों के साथ जिम्मेदारियां
ऊपर से मोहब्बत भी कर ली , धोखा भी मिला
सही है
क्या ही कर सकते हैं
-
क्या कर रहा हूं , ये दिखा उन्हें
क्यों कर रहा हूं ये नही
-
अब गलती से भी तेरा नाम जुबां पर
नहीं आने देता |
( प्रयास )-
बेहतर की तलाश में
वो सबको परखती थी
एक के होते हुए options
बहोत रखती थी
कुछ को दोस्त बोलकर cheat किया
कुछ को था भाई बताया
प्यार है पर सिर्फ़ हमसे
उसने बहोत बार जताया
-
When she is with u
only for her needs and
she always said
she loves you till the forever end untill she die
सब झूठ ( पूर्ण विराम )
-
साथ गुजारा सब पल हसीन , अब लम्हा सा है
क्या करु प्यार भी मेरा , कुछ क़लमा सा हैं
तेरे दिये झूठ को , सच माना, सजा कर रखा है
प्यार नही है अब ,ये झूठ सबको बता रखा है
वो सारी अच्छी बुरी आदतों को दोहराता हूँ
लग रहा शायद , मै आज भी तुझे चाहता हूं
-