QUOTES ON #उद्धार

#उद्धार quotes

Trending | Latest
21 JUN 2020 AT 15:53

बेटी

प्रेरणा बन जाओ तुम,,,,







कृपया अनुशीर्षक में पढे़💐🙏

-


4 JUN 2019 AT 8:28

इत उत मैं फिर रहा, ले कर अपनी प्यास ।
गुरु ने सागर दे मुझे, कर दिया उद्धार ।।
-©सचिन यादव

-


8 APR 2020 AT 16:28

लछिमन सा मूर्छित पड़ा, देखो ये संसार ।
ले आओ संजीवनी, प्रभु करो उद्धार ।।

-


29 NOV 2018 AT 12:30

अगर सो कर ही जाना है मृत्यु के द्वार
तो जाग कर कर लोगे किसका उद्धार

-


22 JUN 2017 AT 23:22

मैं अहिल्या बन गयी तुम राम कब बनोगे
शिला खंड से जीवन का उद्धार कब करोगे

-


2 JUL 2020 AT 6:17

गुरु बिन सूना है आधार
बिखरे शब्दों को देते हैं आकार
शांत, क्लान्त रहे सभी यहां
टूटे सपने हो जाए साकार
मृग मरीचिका सी घेरे है
जिसको देखो सब हैं लाचार
भटक रहा है जीवन में राही
प्रभु कर दो उसका उद्धार!!

-


1 JUN 2020 AT 9:30

सन्नाटों में सिमट-सिमट
देश कोई जब रोता है।
एक सूर्य वहीं पर उगता है
एक गाँधी पैदा होता है।
(कविता caption में)
👇👇👇
अवश्य पढ़ें,सादर आग्रह है।

-


14 AUG 2018 AT 12:25

तू जाग कविता,
इस भारत का कर दे कुछ उद्धार

(पूरी कविता अनुशीर्षक में)

-


27 FEB 2021 AT 12:05

शीतल चरणामृत
सुधा धार
बैचेन हृदय
हुआ
उद्धार..
🙏


-



है ज़रा नयन निर्झर मेरा,
आवेश निहित आधार कहाँ।
तुम जीत चले रणभूमि गर,
इसमें मेरी है हार कहाँ।
सुख ही कर ले गर अश्रुपात,
हो कुपित विरह का सार कहाँ।
दृग-पटल भाव का मंथन कर,
सहता अश्रु का भार कहाँ।
चहुँदिक फ़ैला गर ओस सजल।
ढूँढू कितनी बौछार कहाँ।
है परिमित जीवन का बंधन,
होता सबका उद्धार कहाँ।

-