QUOTES ON #आशियाना

#आशियाना quotes

Trending | Latest
16 APR 2019 AT 23:18

ज़िन्दगी के सभी दुखो को सहकर
जब तुम्हारी बाहों का आशियाना मिला.......
तब ज़िन्दगी के हर दुख से ऐसे अनजान हो गई
मानो तुमसे मिली खुशियों ने मेरी किस्मत ही पलट दी हो
पर दिनों दिन तुम्हारे बदलते व्यवहार
ने हमें तोड़ के रख दिया.....
आंसुओ को छुपाना कब सीख लिया पता ही न लगा
तुम्हे अंदाज़ा भी न हुआ कि कब मेरी
मुस्कुराहट की जगह आंसुओ ने ले ली
जब तुम्हे एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी
हम तुम्हारी ज़िन्दगी से कब चले गए
तुम्हे पता भी न लगा.....
फूट फूट कर रोना चाहती थी पर रो ना सकी
क्योँकि उस दिन हमने आंसू छुपा लिए.......

-


9 AUG 2019 AT 15:18

ईक यह मुहब्बत भी क्या हुई अनजाने में,
सारी उम्र लग गयी आशियाना बनाने में..!

-


7 AUG 2020 AT 7:25

बस ! ठहरा हूं यहीं,
कहीं और आशियाना है।

चलता- फिरता मैं मनमौजी,
न कहीं मेरा ठिकाना है।।

इस शोर- ओ- गुल से ,
दूर ऐ ज़िन्दगी।

कहीं खामोशी में दूर जाकर ,
बस रहा मेरा फसाना है।।

-


3 JUL 2020 AT 19:05

आशियाने को छोड़कर एक बंजारन बनना है।
समंदर नहीं, मुझे तो एक बेघर नदी बनना है।

-


30 DEC 2021 AT 22:41

हम रूठा हुआ समझकर यूं ही
उम्र भर मनाने की कोशिशें करते रहे

समझना चाहा नहीं सच को कभी
नाराजगी दूर होती है नफरत कभी नहीं

हमने शिद्दत से की प्रेम पाने की कोशिश
वो उतनी ही शिद्दत से नफरत निभाते रहे

जिस रिश्ते की डोर कच्चे धागे से बंधी हो
उसे एक दिन तो धराशायी होना ही है

आखिर ढह ही गया आशियाना मेरा
बिखर गई इक इक ईंट हमेशा के लिए
Tanuja shivhare

-


31 AUG 2019 AT 17:52

उस आशियाने को क्या नाम दूँ
जो तुमने आपने हाथो से बनाया है
जिसके लिये तुमने एक खूबसूरत
सपना अपनी आंखों में सजाया है
ये तो बताओ
कैसे आगाज़ करुं उन लम्हो
का जब तुमने सब भूला कर अपना
सारा वक़्त इसी में लगाया ।
आज मुक्कमल होता हुआ दिखा
तुम्हारा ये सपना ।
जैसे तुमने माना हो उसे जहान
अपना।



-


21 OCT 2020 AT 9:57

'आशियाना'




(कविता अनुशीर्षक में)

-


11 MAY 2018 AT 8:51

मन के आशियानें का
अपना कोई दस्तूर नहीं होता
हर गुज़रती हक़ीक़तों में
क़िस्मत का कोई कसूर नही होता

-


29 NOV 2021 AT 17:50

अज़ीयत-ए-तूफ़ानों के ज़ेर-ए-असर है ज़िन्दगी,
बिखरा यूँ दिल-ए-आशियां अब बे-घर है ज़िन्दगी!

-


4 JUL 2020 AT 15:51

कि उसे अब हमें छोड़, जाना है तो जाये ।
अब आशियाना भी तेरा दिल है, हम जाये तो कहाँ जाये ।।

-