मीठी मीठा बातों में अक्सर हम आ जाते है !
कि आपनो को अपना समझ अक्सर मात खा जाते हैं !!-
9 FEB AT 22:25
26 SEP 2023 AT 18:54
ज़िन्दगी का हर अब, रस्म अदा करना है !
कि देखे है कुछ ख्वाब अपनो ने, वो भी पुरा करना हैं !!
रह जाये अगर कुछ, मलाल अपनो के तो !
कि सांस छुटे उससे पहले, ये भी तो हक अदा करना हैं !!-
26 SEP 2022 AT 20:50
बातों में आ कर गैरो के, मक़्सूम कर गए हमें !
कि दो ज़िस्म इक़ जान पर, अब तनहा कर गए हमें !!-
11 JUN 2022 AT 12:28
आत्मा का साथ पकड़ लो !
कि ज़िन्दगी का हाथ पकड़ लो !!
राह-ए-मंजिल मिल ही जायेगी !
तुम बस इज़हार-ए-मुहब्बत कर लो !!-
9 JUN 2022 AT 12:23
कि धूप में जलना पड़ेगा, दूर तक चलना पड़ेगा !
है कुछ ख्वाब अपनो के जिन्हें, वक़्त से पहले पूरा करना पड़ेगा !!-
6 JUN 2022 AT 20:35
कि मन की बगिया खिले, कहीं तो सुकून मिले !
न चाह कर भी उससे, तोड़ी-सी तो मुहब्बत मिले !!-