सुनो, सुना हैं खाली मकां ढूंढ रहे हों तुम।
अच्छी बात हैं।
अच्छा बस एक खयाल आया हैं , इरादा नहीं हैं।
ग़र मिला जाये तो भी ख़ुशी होंगी हमें।
अच्छा सुनो उनके मंका में जाओ तो आँखें बंद कर लीजियेगा।
,कि दीवारों पर टंगी तस्वीरों में हम नज़र आएंगे,
के उनके मंका कि दीवारों में आईना जो होगा।
— % &-
आपकी निगाहों में हर जवाब मिलता है,
आपके तसव्वुर से हमको ख़्वाब मिलता है.!
गीत का सबब मेरे आपकी मोहब्बत है,
आपकी वफ़ाओं से शायरी की शोहरत है,
रौशनी का आशिक़ को आफ़ताब मिलता है.!
आपके तसव्वुर...
ढूंढ़ता हूँ जिसको मैं ज़िंदगी की राहों में,
आप ही हैं वो सपना जो बसा निगाहों में,
रंग अब तमन्ना को लाज़वाब मिलता है...!
आपके तसव्वुर...
शब को रौनकें बख्शी हुस्न की इनायत से,
रात में घुली ख़ुशबू आपकी इजाज़त से,
तारों की सजी महफ़िल माहताब मिलता है.!
आपके तसव्वुर...
सिद्धार्थ मिश्र-
बिना शब्दों के तुम्हारे
फीके नजर आते है यह शब्द भी हमारे
अजीब सी कमी महसूस होती है हर पल
बिना शब्दों के तुम्हारे......!
-
उंगलियां थामी गले लगाया
चूमकर ज़बीं रूखसती का हर फ़र्ज़ अता किये।
कभी सोचा न होगा हौसला ए उम्मीद की ज़ूस्तजू में कहां कहां न फ़िरा किये।।
प्रीति
-
पापा ,
जहां घर से बाहर निकलने पर भी बेटियों से हजार सवाल किये जाते है
वहीं आपने कभी मेरे किये गये फैसलों पर भी सवाल नहीं उठाये ।।-
Connection चाहे कितने ही...
Cut हो जाये प्यार के लेकिन...💞
wires हर तरफ फैले हुए है.।l😂-
जिंदगी में कहां है कोई किसी का गम बाटने के लिये,
बस जितने भी आते है अपने गम बांट जाते है!!!-