औरों की बजाय कभी कभी,
थोड़ा खुदसे भी बात करो,
करो वही जो मन चाहता हो,
दुनिया की भीड़ में सुकून की तलाश है अगर,
तो वो खुदसे शुरूवात करो।।-
Dew Drop
(Víñdhyà🖤)
1.3k Followers · 594 Following
Artoholic✏️🖌️♥️
Don't judge me by what i wrote here....
Don't judge me by what i wrote here....
Joined 22 April 2020
4 JAN 2023 AT 23:23
18 DEC 2022 AT 12:15
अधूरा रहा वो सफ़र जो हमने साथ चलने के लिए देखा था,
अधूरी रह गई हर ख्वाइश जो हमने साथ पूरा करने का सोचा था,
अधूरा रह गया हमारा रिश्ते का मुकद्दर जो अनंत के लिए चुना था,
दिल्लगी होती हमारे दरमियां तो शायद तकलीफ़ ना होती बिछड़के,
इश्क़ था इसलिए अधूरा होकर भी यादें पूरा दिया।।-
17 DEC 2022 AT 14:59
हजारों की ख्वाइश नहीं हैं इस दिल को,
तुम जो हो मेरे पास मेरा खास बनके।-
16 DEC 2022 AT 13:04
गुजर गया,
धीरे धीरे उदासियों में हर पहर गया,
उम्मीद थी ये साल कम से कम वफा करेगा,
मगर हर साल से ज्यादा इस साल का कहर रहा।-
19 APR 2021 AT 6:44
हर सहर तुम्हारी यादों की किरण में
दोपहर तपस में ,
सांझ तुम्हारी ख्यालों के अंधियारे में
निशा की तो रंजिश यही होती है
वो ग़मो की चादर हमेशा
ओढाके छोड़ देती है मुझे अकेला
जीते जी मरने के लिए।-