ऋतु   (Ritu)
1.1k Followers · 19 Following

Joined 24 May 2022


Joined 24 May 2022
YESTERDAY AT 10:49
































































-


24 OCT AT 16:18

रौशन हो गया सारा जहां
इस दीपावली में
पर हिस्से हमारे आया नहीं
उजाला फिर भी
इतनी आवाजें लगाई कि गला भी सूख गया
पर पहुंची ना आवाज़ फिर भी दिल तक उनके

-


23 OCT AT 14:14


यह सब कहने की बात है
कमी तो हर पल खलती है और खलती रहेगी
शब्दों की उनके........
सब कुछ होकर भी खाली खाली सा रहता है सब
अगर पढ़ने को ना मिले शब्द उनके

-


21 OCT AT 14:06


उनके शब्दों के बिना लगता है ऐसे
सारा संसार ही शब्द हीन हो गया हो जैसे

-


20 OCT AT 13:03


अधूरी है दीपावली
उनके शब्दों रूपी दीपक के बिना
कोई कहे उनसे लिख दे दो शब्द अपने आकर यहाँ
क्या पता हमारे साथ साथ किसी ओर को भी जरूरत हो शब्दों की उनके.......!

-


19 OCT AT 15:01


इतना नहीं सोचते
सोचने से क्या ही होगा
वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा

-


15 OCT AT 14:24

जब हो दर्द बेइंतहा
चाहे हो वो शरीरक या हो मानसिक
तब खूब हंसिए, ना हंसी आते हुए भी हंसिए
फिर देखना यह दर्द टिक ही नहीं पाएंगे
पास आपके ज्यादा देर तक.......
और अगर गलती से यह रह भी गए पास आपके
तो वो भी साथ बैठ खूब हंसेंगें साथ आपके
🤦‍♀️🤦‍♀️😊😁😁

-


14 OCT AT 22:05



यहाँ तो दिन भी बेचैन है
दिन क्या यहाँ तो जिंदगी बेचैन है
उनके चैन के बिना चैन को भी चैन कहाँ

-


14 OCT AT 18:02


आसमान क्या यहाँ तो पूरी
कायनात समाई है शब्दों में उनकी
चेहरा देखना भी किसे है
वो तो खुद ही पूरे के पूरे
दिखते है अपने शब्दों में।

-


14 OCT AT 13:28


किसी की मुस्कुराहट ऐसी कि सब दर्द भूला दे
और जब वो मुस्कुराए ही ना तो
दर्द को भी दर्द हो जाए.....! 😔😢🥺
फिर कहते हैं पूछने पर कि सब ठीक है....
😏😏

-


Fetching ऋतु Quotes