एक पेड़ और एक पत्ता,
दोनों का रिश्ता बड़ा ही खास है |
पेड़ बडे़-बुजुर्ग सा अनुभवी,
तो पत्ता जवानी का ऐहसास है ||
एक जवानी के जोश में पत्ता,
घूमना चाहे ये भ्रम संसार है |
और लेकर छली हवा का सहारा ,
छोड़ देता वो पेड़ का साथ है ||
फिर दिन दो दिन गुजर करता वो,
और खो देता जीवन से हाँथ है |
एक पेड़ और एक पत्ता,
दोनों का रिश्ता बड़ा ही खास है ||-
मैं अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करता हूँ।
एक तो हारने का दुःख कम होता है,
दूसरा जीतने पर ज्यादा खुशी।
तीसरा उनके अनुभव से भी सीखने को मिलता है।-
सहसा काँच की खिड़की टूटी,
मेरे मन के अंदर भी कुछ दरक गया है!
प्रस्तर सतहें,ज्वलंत कोष
भीत का वहाँ कोना कोई सरक गया है!!
थाम लो दोनों हाथों से
छत गिरने को आतुर हैं अब शायद ,
पापा की बूढ़ी होती आँखों में मैंने देखा है,
नमी नहीं है...पर कुछ ख़ालीपन सा...
रूखापन सा है...!
हाय...चमक लूट ली किसने...
वक़्त का...कि अपनों का...मौन कोई वार हुआ है??
या ठग लिया है विधि ने
कि विधना कोई...प्रहार हुआ है...??
जिन हाथों की उँगली पकड़ी
वही उठी हैं उनपर आज...
तुम से व्यथित हैं ,
कि स्वयं से ही मन उनका हताश...
हुआ है...!!!-
हर एक चेहरे ने मन पर
अपनी छाप छोड़ दी
जिंदगी में यादों के सफर में फिर
एक खूबसूरत सी किताब जोड़ दी..
हर पन्ने को पलटने पर
नवीन अनुभवों संग
खिलखिलाते चेहरों ने
मंजिल आसान कर दी..
दिग्गज अनुभवियों के मार्गदर्शन
ने ज्ञान की रोशनी से हर राह
उज्जवल कर दी..
कुछ ऐसे नए साथियों के संग ने
जिंदगी की किताब में छोटी सी
कहानी आज और जोड़ दी!!-
अनुभवी थोड़ा कम हूँ
मगर जितना भी हूँ
काफी हूँ,
ज्यादा ज्ञान झाड़ने का शौंक नहीं मुझे,
-
गहरे जख्मों के दर्द से जीना सीख लो..
वरना बेवफाई, ना सेह पाओगे तुम...!
-
है सियासी लड़ाई ये,
इसमें रिश्ते जलते देखे हैं मैंने,
सामने जो मेरे अपने हैं,
पीठ पीछे बिकते देखे हैं मैंने !-
खामोशियो को मेरी तू सुन लेती है
चेहरे को पढ़ के मेरे मन की हर बात जान जाती है
:- माँ😍-
एक 'कल' तो अजनबी है और एक 'कल' अनुभवी है,
'अनुभवी' की संगति से 'अजनबी' को साधनीयम्।।
अनुभवी कल है पुराना, प्रेरणाओं का खजाना।
अजनबी के हित के हेतु अनुभवी को माननीयम्।।
क्या कमी थी? क्या थी खूबी? सब समेटे अनुभवी कल,
सब समीप्सित प्राप्त्यर्थम् अनुभवी को दर्शनीयम्।।-
कभी कभी अछी यादें भी आंखों से इतना आशु निकलवाता है कि शब्दो में बया नहीं किया जा सकता ओर कोई समझ नहीं सकता अनुभवी के अलावा,,🥲🥺
-