क्या कहूं अब इस दिल की!
क्या पता है क्या सुकून है!
जीवन भी यूं ही,
इस शोर में मशगूल है
इसे शून्य समझना ही
मूर्खता या ज्ञानी सा
मशहूर है!
स्वयं का बनाया मार्ग
सफलता लेकर आया
भरपूर है!
पराजय से भी सीखने पर
इस दिल को कुछ गुरुर है!
कठिन है ये हर दौर
परिश्रम, इसका मूल है।
हां, मंजिल अब कुछ ही दूर है..
जीवन धारा में बहती इस नाव
को हर मोड़ पर संभालना ही
वास्तविक जुनून है!
हर बाधा से लड़ जाने का भी अपना ही मोल है,
कथा ये मेरे जीवन की रही कुछ अनमोल है!-
It's reality based thoughts that I believe to share socially..what I feel, what I ... read more
Express and Feel light,
See life more bright,
To penned your varied
notions on paper white
To make it vibrant &
settle all the inner fight!
very soon,
People find
Peace & pure joy
which leads to
ignite the real light!-
दिल की धड़कन से
करीब हो तुम!
मेरी सांसों के लिए
अज़ीज़ हो तुम!
मेरे ख्वाबों के वो
रकीब हो तुम!-
नकाबों भरी दुनिया में इस दिल
से मनुष्य उतर चुका है..
अपनी ही कही बातों से
हर कोई मुकर चुका है!
मनुष्य का मनुष्य से तो भरोसा
सदियों पहले उठ चुका है..
सरल होना ही दुर्भाग्य
का कारण बन चुका है!!
हां, मासूमियत भरा ज़माना
काफी पीछे निकल चुका है!!-
हां थक सी गई हूं!
सपनों की उड़ान को भरता देख,
हवाओं के रुख को तुरंत बदलता देख,
बस ऐसे ही अब ये दिन गुजरता देख!
कुछ थक सी गई हूं!
अपनी मंजिल के चंद
फासलों को एक बार
फिर से गिनता देख!
-
धैर्य को गले से लगाए रखो!
जो होना होगा सो तो होगा,
प्रतिक्रियाओं पर काबू रखो!
कुछ पलों की जिंदगी में,
मुस्कान को कायम रखो!
-
कौन जाने इसका महत्व आज !
इसी मूलमंत्र से बनते विद्वान,
जीवन की डगर से मंजिल
तक का इलाज ।-
हर एक चेहरे ने मन पर
अपनी छाप छोड़ दी
जिंदगी में यादों के सफर में फिर
एक खूबसूरत सी किताब जोड़ दी..
हर पन्ने को पलटने पर
नवीन अनुभवों संग
खिलखिलाते चेहरों ने
मंजिल आसान कर दी..
दिग्गज अनुभवियों के मार्गदर्शन
ने ज्ञान की रोशनी से हर राह
उज्जवल कर दी..
कुछ ऐसे नए साथियों के संग ने
जिंदगी की किताब में छोटी सी
कहानी आज और जोड़ दी!!-
दुनिया में जलनों वालो की भारी तादात है..
वो तो शुक्र है, कि मेरा खुदा साथ है..
वरना नीचे खींचने को तो..
मौका लिए बैठे लोग हज़ार है।-