जिसको ये दिल,।🫀🧠
दिल से चाहा...❤️🔥💙🤝
वो सिर्फ तेरा ही नाम था....💔🥀-
सिर्फ ओर सिर्फ अपना असल जिंदगी का अनुभव यहां बताते ह... read more
तुझसे मिल कर ये जाना...
अगर पत्थर को भी तेरा प्यार मिल जाए...
तो वो भी जिंदा हो जाएगा...🥹-
तेरे नाम के बिना जीना...
ओर तेरे यादों के सहारे दिन गुजारना,..
ये दोनों ही मेरे लिए दर्दनाक है...💔-
दूर दूर तक कोई नामों निशान नहीं था ...
तुमसे पहले किसी का चेहरा अपने दिल में नहीं सोचा था..
ये दिल को कभी इतना नशे के लिए पागल नहीं देखा था...
अपने सपनों के राजकुमार कोई होगा,
तुमसे पहले कभी सोचा नहीं था....
तुम मेरे लिए पागल नहीं थे...
पर कोई दिमाग तुम्हारे लिए पागल बन गया था....
प्यार एक नशा है सुना था..
पर कभी नहीं पिया था वो नशा..
ओर जब पी लिया तो उसके अलावा सब कड़वे लगने लगा।-
कभी वक्त था,💙
तुमसे बातें करना एक नशा बन गया था,..❤️🔥
ओर अभी वक्त आ गया...😞
तुम्हारे पुराने खत पढ़के हम उससे ही नशा समझ लेते हैं...
ओर फिर दो बूंद आंसू गिराए,🥺
सुकून की नींद सो जाते हैं...☺️💔
ओर फिर तुमको भूलने की कोशिश....🙌🏻☺️😊👏🏻
अब तो यकीन भी नहीं होता है कि सच हम तुमसे इतना बातें करते थे या सपनों में?!💔🥺....
हमारे पढ़ने की schedule में हम तुम्हारा खत पढ़ने के लिए भी कुछ time रखे हैं...
जो हमारा दिन का सबसे खास वक्त होता है...🧑🏻🏫🥺-
आज अगर इस दिल से यहां पर दो शब्द निकल रहे हैं
वो सिर्फ ओर सिर्फ तेरे लिए..❤️🔥🫀💔🥹✍🏻
ओर जब तक ये हाथ ओर कलम चलेगा
तो सिर्फ तेरे दीदार का ही वर्णन होगा...🥹💔🫀😭
ओर जब तक जाएगा कलम तो
तुझसे शुरू हुआ था तुझसे ही खत्म होगा....✍🏻🫂🥲🌹💔🥺😭😢-
सिर्फ ओर सिर्फ तुझे देखते वक्त
इन आंखों को कभी भी जरा सी भी दर्द
महसूस नहीं होता है....🥹❤️🔥-
तुमको जितना दिखता था,...🥹
उससे कई गुना ज्यादा मोहब्बत तुमसे हुआ था,🥹
जो कभी कम हुआ था,🥹💙
ना कभी होगा,🥺
वैसे ये दिल सिर्फ तुम्हारे जाने के
बाद एक जिंदा लास बन कर रह जाएगा...💔
जो कि अब बन गया है...-