Rahul Vyas   (राहुल व्यास)
914 Followers · 244 Following

read more
Joined 8 February 2017


read more
Joined 8 February 2017
15 AUG 2017 AT 1:33

मुझे मेरा राष्ट्र, मेरी भाषा, मेरा धर्म, मेरी परंपराएं,
सदैव मुझे यही सिखाते हैं कि
मैं राष्ट्र, भाषा, धर्म, परम्परा, परिवार का सदैव साथ दूंगा !
सदैव मैं इनके हित में बोलूंगा !

जय हिंद ! जय हिंदी ! जय हिन्दुस्तान !

-


15 AUG 2017 AT 1:23

मुझे मोहब्ब्त है मेरे देश से, मेरे मुल्क से
जबां कोई भी हो मेरी, जज्बात बयां करने हैं
शब्द हो हिंदी के या उर्दू के हो लफ्ज़,
मुझे मेरी माँ और मेरी मौसी के चरण स्पर्श करने हैं !

-


27 APR 2017 AT 0:25

आज यू ही कुछ गुनगुना रहा था,
उसका लगा मुस्कुरा रहा था,
सहन नही हुई मेरी खुशियां उससे
तभी तो हर जगह वो मेरी
झूठी बातें फैला रहा था !!

-


24 MAR 2017 AT 1:33

किसी और के लिए नहीं,
ख़ुद के सुकून के लिए लिखते हैं !!

खैर
इन ज़ालिमो की दुनिया में,
कौन साथ निभायेगा,
जिसको भी सच्चाई बताऊ,
वो लूटकर ले जाएगा !!

-


17 MAY 2021 AT 1:19

अपील

कोरोना
"हमारी लापरवाही - हमारा नुकसान"

-


20 OCT 2020 AT 19:10

चाय पीने के लिए गिफ्ट भी
मिलने लगे है अब तो ..

Thanks to TeaPost.

-


2 OCT 2020 AT 9:15

बापू हम शर्मिंदा है
आजादी के 74 वे साल में है
आज भी कोई काम नही करता
लेकिम तुम्हे कोसना जारी है... 😢

-


30 SEP 2020 AT 12:47

#नमन
अगर राजनैतिक घराने के रिश्तेदार है
तो आप ये सब काम
बिना किसी परमिशन के कर सकते हैं

1. बलात्कार 2. धमकी
3. हत्या 4. दंगा
5. मार खोट 6. अपहरण

इनके अलावा और बहुत कार्य हैं...
इन सब कार्यो में सरकार और
पुलिस आपका पूर्ण सहयोग भी देगी ।
यूपी सरकार द्वारा अपराधहित मे जारी ..

-


30 SEP 2020 AT 10:15

देश के कथाकथित भगवानों के चेहरे अब सामने आने लगे है, चाहे नेता हो या डॉक्टर.. पुलिस हो या अफसर.. चोरो ने मिलकर देश को खोखला कर दिया है और बात करते है साले ईमानदारी की ...

-


25 SEP 2020 AT 15:48

यहां मैं तब से हूं
जब यहाँ किसी का दिखना अपराध माना जाता था

-


Fetching Rahul Vyas Quotes