मुझे मेरा राष्ट्र, मेरी भाषा, मेरा धर्म, मेरी परंपराएं,
सदैव मुझे यही सिखाते हैं कि
मैं राष्ट्र, भाषा, धर्म, परम्परा, परिवार का सदैव साथ दूंगा !
सदैव मैं इनके हित में बोलूंगा !
जय हिंद ! जय हिंदी ! जय हिन्दुस्तान !-
"हिंदुस्तानी हूँ, धर्म हिंदी हैं
उर्दू मौसी हैं, मुल्क के माथे ... read more
मुझे मोहब्ब्त है मेरे देश से, मेरे मुल्क से
जबां कोई भी हो मेरी, जज्बात बयां करने हैं
शब्द हो हिंदी के या उर्दू के हो लफ्ज़,
मुझे मेरी माँ और मेरी मौसी के चरण स्पर्श करने हैं !-
आज यू ही कुछ गुनगुना रहा था,
उसका लगा मुस्कुरा रहा था,
सहन नही हुई मेरी खुशियां उससे
तभी तो हर जगह वो मेरी
झूठी बातें फैला रहा था !!-
किसी और के लिए नहीं,
ख़ुद के सुकून के लिए लिखते हैं !!
खैर
इन ज़ालिमो की दुनिया में,
कौन साथ निभायेगा,
जिसको भी सच्चाई बताऊ,
वो लूटकर ले जाएगा !!
-
बापू हम शर्मिंदा है
आजादी के 74 वे साल में है
आज भी कोई काम नही करता
लेकिम तुम्हे कोसना जारी है... 😢
-
#नमन
अगर राजनैतिक घराने के रिश्तेदार है
तो आप ये सब काम
बिना किसी परमिशन के कर सकते हैं
1. बलात्कार 2. धमकी
3. हत्या 4. दंगा
5. मार खोट 6. अपहरण
इनके अलावा और बहुत कार्य हैं...
इन सब कार्यो में सरकार और
पुलिस आपका पूर्ण सहयोग भी देगी ।
यूपी सरकार द्वारा अपराधहित मे जारी ..-
देश के कथाकथित भगवानों के चेहरे अब सामने आने लगे है, चाहे नेता हो या डॉक्टर.. पुलिस हो या अफसर.. चोरो ने मिलकर देश को खोखला कर दिया है और बात करते है साले ईमानदारी की ...
-