QUOTES ON #YODHA

#yodha quotes

Trending | Latest
24 AUG 2021 AT 13:43

धर्म और मातृभूमि के लिए जान दे या ले ले वो पहचान हमारी है।
किसी शख्सियत से नही ,हमारी तो तलवार से यारी है।।
🚩🚩जय राजपुताना 🚩🚩

-



मेरा अधिकार क्षेत्र हो तुम...फिर भी कोई तुम पर विजय
पा गया

अब मैं बस...
विजय पताका लेकर चल रहा...हारा हुआ योद्धा हूँ

-


21 MAR 2021 AT 7:22

तू है कर्मवीर , योद्धा भी तू,
तू है अर्जुन , कृष्णा भी तू,
तुझमें है रावण , राम भी तू,
तू माने तो राजा वरना रंक भी तू,
तू है खुद की हिम्मत और हार भी तू,
तू है मानुष पर किसी का संसार भी तू,
किसी की नफरत,किसी का प्यार है तू,
तू खुद को समझ,आम नहीं खास है तू।।

-


13 AUG 2020 AT 6:17

Hame kisi ka gum nahi hum hum hi hum kisi se kam nahi
Or tum darate ho hame
banduko 💣💣🔫🔫 se
are hamare samne ye
khilono☃️⛄🎠🎠 ke sivay
kuch nahi

-


19 FEB 2019 AT 12:38

देखा तो नही मैने उस वीर योद्धा को बस उसकी कहानियां सुनते ही हौसला बढ़ जाता है।

-


7 FEB 2019 AT 9:09

भरे बाजार में नीलाम न कर इस शान को
मेरे वतन ए हिंदुस्तान के मान सम्मान को
देश की आन बान शान के लिए मर मिटेंगे वो,
फकर होता है देख के ऐसे वीर जवान को ।

-


19 DEC 2017 AT 15:27

Kabhi talwar to kabhi aag
To kabhi sher pe sawaar
Har yug mein main aayi
Ban kar apni hi parchaayi
Nishabd hun, cheekh hun
Har roop mein yodha hun
Chahe bula lo mujhe
Ek aam 'stree'
Ya fir durga, ya lakshmi,
Ya padmavati.

-


1 MAR 2021 AT 23:51

आँखों का भारीपन जवाब देता है
रीढ़ की हड्डी का झुकाव कहता है
थाम जद्दोज़हद इतना ही होता है
फिर
जागता है वो रातों को चेतनायुक्त बन
इक झपकी में वो नींद पूरी कर लेता है
भागता है.. बोले अरे! ये सब चलता है

दर्द को दरकिनार करके क्षमताओं
को मात देकर बहुत मेहनत करता है
वो योद्धा है खुद पर शोध कर लेता है


-


3 APR 2021 AT 18:01

जो पग पग पर आयी मुसीबतों को पार कर ले
वहीं तो योद्धा कहलाता है
जो जीवन को काटने की जगह जीना सीख गया
वहीं इस जीवन का सुख भोग पाता है

-


21 MAR 2021 AT 10:37

कफन चाहता हूं,
दफन चाहता हूं,

इश्क़ चाहता हूं,
अमन चाहता हूं.

-