Vaibhav K. Patel   (वैभवम्)
911 Followers · 1.6k Following

read more
Joined 13 April 2018


read more
Joined 13 April 2018
26 JUL 2018 AT 11:35

देश के लिए पैदा हुए थे वो
अपने पर कफ़न लेहरा के आज वो अमर हो गये.

-


26 JAN 2021 AT 15:03

आपको जाने बिना आप पे राज कैसे करले आपको
जरा जान ने तो दो ,
आंखों में ही इतनी गहराई है तो दिल में कितनी होगी
जरा माप ने तो दो ।

-


19 JUN 2020 AT 12:26

दिल की धड़कन हर वक़्त तबाह कर जाती है ,
जब वो पायल पहन के मोहल्ले से गुजर जाती है । ❣️

-


6 JUN 2020 AT 19:54

और , यहाँ
इंसान में ,
इंसानियत की
हार हुई ।

-


19 MAY 2020 AT 17:27

दिल की धड़कन तबाह करने के लिए ,
उसका मुस्कुराना ही काफी है ।

-


17 MAY 2020 AT 11:45

एक बात आम है ,
इश्क़ है तुमसे ये सरेआम है ।

-


16 MAY 2020 AT 18:08

जीने की हर वज़ह में से ,
एक वज़ह तुम भी हो । ♥️

-


11 MAY 2020 AT 18:58

सिर्फ फिलहाल ही फिक्र नही करते ,
हरहाल में तेरी हिफाज़त करता हूं ।

-


1 OCT 2019 AT 19:16

हम गुमनाम है तो 'गुमनाम' ही अच्छे है ,
किसी को धोखा देकर हमें 'बदनाम' नही होना ।

-


5 AUG 2019 AT 13:34

सर पर है गंगा न्यारी ,
रखे ललाट पे,वो ऊर्जा सारी

हाथो में डमरू,त्रिशूल धारी,
माथे पे चंद्रमा गले में सर्प धारी

टोली है उसकी भूतो की,
लगाते है भभूत वो लोगो की

रंग से नीले स्वभाव से भोले ,
करे तांडव तब सारी दुनिया डोले

खुद उठाते है भक्तो का भार,
किया है जिस ने सृष्टि का सर्जनहार

खुद पिया विष का प्याला,दिया सबको अमृत पानी ,
तब जाके दुनिया उसको देवो के देव 'महादेव' से जानी

-


Fetching Vaibhav K. Patel Quotes