वो जब आयी पहली बार, उसने पहना हुआ था सूट सलवार,
बातें सब उसी की कर रहे थे और कर रहे थे उन्हीं का दीदार।
यूँ तो उसकी माथे की बिंदी और कानो की झुमकियों में दिल मेरा भी अटका बार-बार,
लेकिन उसके सरल स्वभाव, लहजे और संस्कारों को देख, सबके दिलों में बस गया उसका किरदार ।
बहुत खुश थी वो उस दिन जैसे मिल गया हो उसे पूरा संसार,
जाते जाते अब उसका जाने का मन ना था आँखे नम हो गयी देखकर अपने लिए सभी का प्यार ।-
पीना चाहता हूँ पर मेरे चाहने वाले मुझे पीने ... read more
गर्मियों की छुट्टियों में बिताए गाँव के वो दिन कितने अच्छे थे,
हर साल जाते थे गाँव, जब तक हम स्कूल के बच्चे थे ।
कभी चढ़ जाते पेड़ों पर तो कभी चुप चाप गदेरो में चले जाते,
खाते थे गांव का पीसा हुआ नमक लगाकर जो आम, वो आम भी कच्चे थे ।
गाँव के सुनसान और टेढ़े मेढ़े रस्तों पर डर जाया करते थे,
अम्मा बुबू के किस्से कहानियों के किरदार भी लगते कितने सच्चे थे।-
गाँव की सड़के, नदियाँ, जंगल इन सब के बीच मुझे डर, सिर्फ बाघ की दहाड़ से लगता है,
और शहरों के लंबे लंबे ट्राफिक जाम और थकी हुई जिंदगी से ज्यादा, मेरा मन मेरे पहाड़ में लगता है।
और हो गए हो चाहे आज लोग कितने भी मॉडर्न,
मुझे आज भी डर अपने माँ बाप की लताड़ से लगता है।
और तुम जाते होगे शहरों के बनावटी स्विमिंग पूल में,
मेरा मन तो आज भी गाँव के गदेरे और गाड़ में लगता है ।
और तुम्हें पसंद होंगे पिज्जा, बर्गर, मोमोज,
मेरा मन तो आज भी माँ के हाथ के बने खाने के स्वाद में लगता है।-
उसकी आँखों की वो हया, लगे मुझे मेरे सवाल के जवाब से,
उतर गयी हो वो जैसे निकलकर मेरे ख्वाब से।
और उसको जब से देखा, महफ़िलों में जाना भूल गए,
उसकी आँखों में ज्यादा नशा है शराब से।-
मेरे हाथों में तेरे हाथों के निशाँ अभी बाकी है,
तेरी याद ही तुझे याद करने के लिए काफी है |-
तेरा ख्याल है, सवाल है, पैगाम है,
तेरे चक्कर में तेरा आशिक बदनाम है।-
कोरोना से जंग में हार गया जग सारा,
हमें अभी लड़ना है और बनना है सब का सहारा।
उम्मीद है कि सारे देशवासी अपना धर्म निभाएंगे,
देश के खातिर लड़ रहे जो उनकी आन पे आँच न आने दे पाएंगे।
खोल दिए लोगों ने अपने खजाने और तिजोरी,
भर भर के दान किया जब पड़ी देश को जरूरत भारी।
जीत कर जंग इससे हम दुनिया को दिखला देंगे,
दम कितना है भारत के वीरों में ये सबको बतला देंगे।
दूर नहीं वो दिन अब जब पूरा विश्व हमारे सामने सर झुकाएगा,
और पूरी दुनिया में भारत विश्व गुरु बनकर उभर आएगा। 🇮🇳-