Anju   ("अतिका")
1.3k Followers · 67 Following

read more
Joined 22 July 2019


read more
Joined 22 July 2019
5 AUG 2024 AT 15:15

अलविदा

-


25 JUL 2024 AT 18:27

खोज अधूरी रही ज़िन्दगी की
जब खोजा दूसरों में खुद को ....

-


18 JUL 2024 AT 10:13

मैंने तुमसे कब कहा‌ रुक जाओ....
जाओ ..इंतज़ार मुझे निराश नहीं करता ...

-


17 JUL 2024 AT 17:28

जानते हो ,
तुमसे मुझे
एक आस है..
मेरे जीवन के
अंतिम दिन
मुझे ....
सुहागिन ही
देखो ...
तुम ही मुझे
मेरे अंतिम
पड़ाव तक
ले जाना...

-


13 JUL 2024 AT 23:21

भरोसा और उम्मीद दो ऐसी सहज जड़े हैं
जो ज़िन्दगी नाम की मिट्टी में पनपती हैं
जिसकी शाख पर कामयाबी के हरे पत्ते
खुशियों के पीले सुनहरे फूल‌ लगते हैं ।
जो ये जड़े कमज़ोर पड़ जाएं अगर तो
मिट्टी रूपी ज़िन्दगी ख़ाली और शाखाएं
सारी सिथिल पड़ जाएगी खुशियों के
फूलों का तो नामोनिशान नहीं रहेगा ..
बाहर मत खोजो जो भी है भीतर है
उम्मीद और भरोसा खुद पर हो तो
किसी के होने न‌ होने से ज़िन्दगी
नहीं रुकती कभी ...,अकेले खुश रहना
ज़िन्दगी को मजबूत बनाने जैसा ही है।

-


6 JUL 2024 AT 20:04

इंसान होने की शर्तें सबकी नज़र में अलग होंगी।


एकाग्र चित्,

आस्थावान,

आनंदित हो..

-


6 JUL 2024 AT 13:29

मुझे मुझसे मिलने न दिया गया
और ये सौदा बरसों से किया गया
छोटी सी ही आस तो मांगी थी ?
टुकड़े-टुकड़े कर के बिखेरा गया...

-


4 JUL 2024 AT 14:21

खाली पड़ा मकां ..ख़ाली शहर पूछ्ते हैं
कभी यहां घरों में रोशनी रहा करती थी....?

-


1 JUL 2024 AT 13:58

ये जो हल्की सी धुंध भरी होती है न ! बारिश में
कुछ नज़र नहीं आता आर पार धुंधला सा सब
मुझे मेरा सा कुछ मिल जाता है मुझमें मैं होती हूंँ
वहां मुझे कोई टोकता नहीं अकेले में पूर्ण होती हूँ

-


30 JUN 2024 AT 17:39

बोलने से कहीं बेहतर होगा लिख लेना..
अनकहे शब्द मन को दुःख नहीं देते तब ..

-


Fetching Anju Quotes