Happy😊😊😊 birthday🎂🎂🎂 to ✌✌✌ you 👸👸👸
My💕 dear 👭cute best👍 friend-
हमारा 🇮🇳🇮🇳 भारत 🇮🇳🇮🇳 महान
सरफरोशी की ... read more
तुम गुलाब हो , लेकिन मैं माली नहीं ।
तुम्हें तोड़ कर ले जाऊं , मैं कोई कातिल नहीं ।।— % &-
दूं तुझे दुआ या बद्दुआ दे दूं
तेरी इस गलती की
बता मैं तुझे क्या सजा दे दूं
-
Happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy
Birthday birthday birthday birthday birthday birthday birthday birthday
To to to to to to to to to to to to to
to to to to to to to to to to to to to to
You you you you you you you you you you you you you you you you you you
My my my my my my my my my my my my my my my my my my my my my my
Best best best best best best best best best best best best best best best best
Friend friend friend friend friend friend friend friend friend friend friend friend
🎂🎂🎂🧟🧟🧟🎂🎂🎂-
कुछ ख्वाब कभी पूरे नहीं होते
भले ही उन्हें पाने के लिए
कितनी भी मेहनत कर लो-
इस तिरंगे के लिए हम अपनी जान दे देंगे चाहिए अगर देश के लिए किसी फौजी को खून हमसे तो वह भी पूरा दान दे देंगे ।।
Jay hind 🇮🇳 inkilab jindabad 🇮🇳 bharat mata ki jai 🇮🇳-
उसने मोहब्बत का सफर आधूरा कर दिया ,
खुद को हमसे दूर कर दिया ।
हमें लगा कि वह हमारे खातिर हमसे दूर हुई ,
लेकिन इस गलतफहमी को भी उसने दूर कर दिया ।।
😓😓😫😫😞😞😫😫😓😓-
My first poem For Indian army 🇮🇳
मैं मरना नहीं चाहता हूं शहीद होना चाहता हूं अपने देश के लिए अपनी जान देना चाहता हूं बहुत पड़ा है मैंने शहीदों के बारे में अब मैं भी शहीदों के जैसे देश के लिए कुछ करना चाहता हूं मैं मरना नहीं चाहता हूं शहीद होना चाहता हूं ।।
देखें है मैंने इस जमाने के आशिक पर मैं इनके जैसा नहीं बनना चाहता हूं एक लड़की के खातिर दर-दर नहीं भटकना चाहता हूं मैं मरना नहीं चाहता हूं शहीद होना चाहता हूं ।।
मैं देश के नौजवानों को एक संदेश देना चाहता हूं किसी लड़की पर मरने की वजह उन्हें देश के लिए मरने को कहना चाहता हूं ।।
मैं शहीदों की बातों को अपने दिल में बसाना चाहता हूं मैं उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहता हूं क्योंकि मैं मरना नहीं चाहता हूं मैं शहीद होना चाहता हूं ।।
मैं अपने हाथों में अपने भविष्य को कुर्बान कर दूंगा मैं अपने देश के लिए अपनी जान दे दूंगा सीखा है शहीदों से जान देकर देश को बचाना मैं उनकी सीख को सरेआम कर दूंगा मैं अपने देश के शहीदों की तरह कोई ऐसा काम कर दूंगा ।।
हमारी आजादी में जो शहीदों ने योगदान दिया मैं उसके लिए शहीदों को दिल और जान से नमन करना चाहता हूं मैं भी शहीदों की तरह देश के लिए खुद को बलिदान करना चाहता हूं ।।
Happy independence day all of you 🙏
Jay hind 🇮🇳🇮🇳 Jay bharat-
वह बुला रही है मुझे तो शान से उसके पास जाया जायेगा ।
सीने पर गोली खाकर शहादत को अपने नाम कराया जायेगा।।-