Watching Test cricket in rainy season
with,
Indian tangy samosa ❤
and fabulous An english tea ☕
is perfect combination.
-
याद है वो दहशत ??
जिससे पूरी दुनिया कांप उठी थी
कुछ धर्म के ठेकेदरों की असलियत
ये दुनिया भांप चुकी थी
आज भी जिंदा है...
इस तबाही की वजह
कोई शक्स नहीं
बस एक जिरह
वो कहते हैं
सिर्फ "खुदा"ही उसका नाम है
और हम कहते हैं
"अमन" ही "खुदा" का पैग़ाम है
आइए बनाएं एक दुनिया ऐसी
जो मानकर जाहिलो की
मज़हब की हिफाज़त न करे
वो राह पर अल्लाह की
चल कर इंसानियत का पैग़ाम दे
और उनके नाम की शह में
सियासत और बगावत न करे
-
चलो मिलकर भूल जाते हैं
इस काली रात की बात किसी को नही बताते हैं,
खेल खेला हमने सही नही था अकङ में
चलो हार जीत होता रहता है किस्मत की दुहाई देते हैं।-
न्यूज़ीलैंड वाले जीत "गये" नहीं,
जीत "लिया" उन्होंने...सारा जहां...।
हाँ अंतर होता है,
जीत जाने और जीत लेने में ।
-
Let's cheer for the longest format of cricket. In the fight of INDIA and NEWZELAND the winner will be TEST CRICKET.
-
Mom says in wtc final india india
Me to mom agar india Jeet gayi to hum cake banayenge
Mom new Zealand new Zealand-