Don't try to find the perfect one
Find someone who completes you-
I am not a professional writer..
I just try to express my thoughts..🙂
#ordinarywriter
इस दुनिया की भीड़ में कहा गुम गए है हम
जो है उसे छोड़ के दूसरों कि तलाश में है हम-
तुलना करने के लिए तो सबसे कर देते हो
लेकिन हमको जानने-समझने की कोशिश तो नहीं करते हो
अगर इतना ही दूसरों की तरह बनाने का शौक है
तो ये भी तो देखो की देते क्या हो और जरूरत किसकी है
अरे हमलोगो को खुद को साबित करने का मौका तो दो
फिर देखना कि अपनी राह में किसी से कम नहीं रहेंगे
समय तो दो थोड़ा फिर कुछ कहना
अभी ऐसे झूट का धब्बा तो मत लगाओ यार..!!!
-