कल रात सपने में अपने मौत को देखा ।
कफ़न में लिपटा मेरा बदन,
जलता हुआ मैंने अपने शरीर को देखा।
बहुत लोग खङे पास मेरे हाथ बांधे कतारों में,
कुछ लोग उदास, कुछ लोग हैरान,
कुछ लोग छुपा रहे अपनी मुस्कान थे।
-
पंसद आए हमार... read more
हर जन्म में आपको पाना है,
हर साथ संग में निभाना है।
मनमीत मेरी मनप्रीत मेरी
यही बात हमें दोहराना है।
हर बार आपको पाना है।।
मंगल फेरे लिए है हम संग।
आपको रंग देंगे अपने प्रेम के रंग।
कभी छू न सकेगा तुमको गम।
तेरा संग से भरता है मुझमें दम।
हर खुशी दामन में लाना है।
हर बार आपको पाना है।।
हर जनम आपका बनकर रहूँ।
तेरे संग मोती-सा बनके बहूँ।
हर शब्द तेरा ही साथ रहे।
जीवन संग-संग जज्बात रहे।
हर साँस तेरा संग माना है।
हर बार आपको पाना है।।
हर जनमदिन की उपहार मैं हूँ।
हर कार्य तेरे संग व्यवहार हूँ।
ईश्वर वर सहित वरदान ये दे।
हो अखण्ड सुहाग अभिमान ये दे।
हर पथ पर तेरे संग जाना है।
हर बार आपको पाना है।।-
साहब रहने दो, बस भी करो,
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे।
मै बहुत कुछ सुन कर बहरा बना हूं,
खुद को घिस कर, खुद को लिखा है मैने।।-
कतरा कतरा अपने लहू का सिच कर
एक माँ ने दिया था तन तेरा,
आज माँ भारती ने अपने आंचल में खिच कर
अमर कर दिया है तन तेरा।
जय हिंद 🇮🇳-
सुनो
राधा राधा जपने से हो जाएगा उध्दार तेरा।
क्योंकि ऐही वो नाम है जिससे खुश होता है कृष्ण मेरा।।
-
तेरी रहमत के किस्से
सारे जग को सुना दुंगा,
तु भिख ना देगी तो
मैं शोर मचा दुंगा |
हर मांगने को
मै तेरी पता बता दुंगा,
मां तु भिख ना देगी तो
मैं शोर मचा दुंगा ||-
कान्हा तुमसे अरज बस इतनी
कि कान्हा मेरी तुमसे अरज बस इतनी है।
धन दौलत देना न देना तुम,
पर मेरे मन में भाव इतना देना तुम।
भुखों और असहायों के काम मैं आ सकू,
कान्हा इतने सहायक मेरे होना तुम..-
मंदिर के अंदर बैठें उस मुरत को तुम अगर पत्थर कहते हो !
तो सुनों,
कभी समय हो तो ब्रृंदावन जाना
मेरे बांके बिहारी और राधा मईया से
दिल और दिमाग दोनों ना जुङा जाए तो कहना,
पट खुलेगा जब देखोगे मेरे राधे कृष्ण को
चेहरे पर मुस्कान होगी तुम्हारे
मगर आंखों से आंशु ना निकल जाए तो कहना।।
-
तमाशाई बने रहीए,
आप सब तमाशा देखते रहीए।
ऐ ही दुनिया है तो तब तक,
ऐ दुनिया आप देखते रहीए |
-
जब भी तुम मुझसे दुर होती हो,
मुझे तुम्हारी याद दिन रात सताती है,
तुम से दुर रह कर मै ही नहीं,
मेरी जिन्दगी भी रुक जाती है.....-