Tq yq family bahut sara pyaar support diya aapne ab samay hai alvida kehne ka aap muze mere real account pr follow kr skte hai....
-
याद तो मे तुम्हे भी करता हु पर इसका मतलब ये नही की मे इसे छोड़ दु तोडा था जैसे तुमने दिल मेरा मे इसका तोड़ दु खुशी,गम, दर्द, तकलीफ, अच्छा, बुरा जो भी है उसके साथ सहो, मगरूर रहो, मस्त रहो, दूर रहो, आबाद रहो, स्वस्थ रहो!!
-
अगर मेरी कामयाबी तुम्हे तकलीफ देती है,
तो i am sorry मे तुम्हे तकलीफ देता रहूँगा!!-
मुझे गिराने मे तुमने कोई कमी नही रखी लेकिन तुम मुझे झुका भी नही पाए पता है क्यो क्योकि तुम बस झूट की बुनियाद बनाते रहे और मेरी इमांदरी ने मुझे कभी मुझे झुकने नही दिया!!
-
वक़्त चाहिए ना मुझे आराम के लिए,
मेरी ज़िंदगी है सिर्फ काम और मेहनत के लिए!!-
समझिये सिर्फ अच्छापन देखकर प्यार नही किया जाता
कहा जाता है ना की अच्छी चीजों से तो हर कोई प्यार करता है वो प्यार थोड़ी है अगर मेरे अंदर अछाई है और कोई इंसान उसे पसंद कर रहा है तो उसे तो पूरी दुनिया ही पसंद कर रही है उसमे क्या खाश बात है ऐसी की वो इंसान पसंद करे मुझमे जो बुराई है उस चीज को भी कोई ठीक करे या उसे अपनाये तब मतलब आप उसके साथ रह सकते हो क्युकी प्यार कुछ दिन मिलना नही होता!!-
समझती तो वो भी थी की अगर छोड़ भी दिया तो बर्बाद हो जायेगा लेकिन यकीन तो उसे भी था साला मरेगा नही,
आवारा है, बर्बादियों के ऊपर काहनियाँ लिखेगा, लोगो को अपनी ज़बान से सुनाएगा, लोगो को अपनी उंगलियों पर नचवा देगा!!-
समझती तो वो भी थी की अगर छोड़ भी दिया तो बर्बाद हो जायेगा लेकिन यकीन तो उसे भी था साला मरेगा नही,
आवारा है, बर्बादियों के ऊपर काहनियाँ लिखेगा, लोगो को अपनी ज़बान से सुनाएगा, लोगो को अपनी उंगलियों पर नचवा देगा!!-
वो जब भी मुझसे कहती थी i can't लिव विथ आउट यू,
वो जब भी मुझसे कहती थी i can't लिव विथ आउट यू,
मुझे खुद पे घमंड होता था लेकिन मे आज सोचता हु ,
अदाकार तो मैने बहुत देखे लेकिन सब तुझसे नीचे नीचे देखे स्वीटहार्ट!!-