QUOTES ON #SAZDA

#sazda quotes

Trending | Latest
3 APR 2022 AT 21:07

Bhar de jholi meri ya Mohammad

-


27 MAY 2018 AT 12:01

समंदर के किनारे शाम गुजर गई
रात हमने किसी अनजान शहर की बेंच पर गुजार दी
बात अकेलेपन की नहीं थी हम तो सिर्फ सुकून ढूंढ रहे थे
गिरती हुई बारिश मेे भी निकले थे
और फिर उन ठंडी हवा की लहरों साथ हम लौट आए
फिर भी कहीं सुकून नजर ही नहीं आया
थक हार कर बस तेरे आगे सर झुकाया
असली सुकून का एहसास तो Ya ALLAH बस तेरे सजदे में जा कर ही आया !!!

#Alhmdulillah #

-


29 NOV 2021 AT 7:56


मुझे तेरे करीब आना है या रब
सजदों में मुझे कैद कर ले

-


21 AUG 2019 AT 15:46

अपने इश्क़ का सज़दा कुछ यूं किया हमने,
नज़र मिलते ही नज़र को झुका दिया हमने

-


24 FEB 2021 AT 16:26

इश्क़ किया 'ताबीर', तो फांकें करके भी, गुज़ारा कर लिया,
हर गुनाह से, इस गुनाह के बाद हमने, कफ़्फ़ारा कर लिया।

बेहोश थे, फक़त महरूम थे, खूबसूरत शय से, उस ख़ुदा की,
बाद इश्क़ के, तमाम क़ायनात से हमने, किनारा कर लिया।

-


29 SEP 2022 AT 18:58

वो दिल ही नही, जो सजदे में हो
सिर सजदे में तेरे लाखों है मौला

-


23 JUN 2020 AT 16:05

आती नहीं सदा अब उन दीवारों से भी कोई,
मानिंद-ए-दैर हम जिन को सजदा करते रहे।

-


26 JUL 2021 AT 14:33

तू सजदा सा,मैं हूं दुआ सी,
बिन सजदे के भला कैसे हो
पूरी कोई दुआ भी,

-


21 MAY 2024 AT 12:05

रुखसार पे तेरा इज़्हार-ए-मोहब्बत लिख दूं
ख़ुशबू की तरह फैला के हर कोना जी भर दूं
तेरे हुस्न को सजदा करूँ शायरी के अल्फाज़ में
हर लफ़्ज़ में तेरी ख़ुशबू और रंग का जादू छुपा दूं

-


31 MAY 2020 AT 1:36

सुकून सजदों में तलाश करो
ये दुनिया तो सिर्फ़ बेचैनी ही देती है ।।

-