चांद ने भी आज संगीत का दामन थामा है,
यकीनन आज उसका भी दिल टूटा होगा ।-
कानो को सुकू दे जो उसे हम गीत कहते हैँ
प्रकृति भी गुनगुनाएं जो उसे संगीत कहते हैँ-
मेरी ख़्वाहिशों की नहीं,
सिसकियों के तलबगार मिल गए,
भरे बाजार बैठा एक जिस्म का
कई हिस्सेदार मिल गए.-
प्यार संगीत से कर
महबूब को मनमीत कहते है।
भले ही है ज़रा से उलझे हुवे है हम
पर जो कुछ भी कहते है पूरे “होश-ओ-हवास” में कहते है।-
संगीत
एक अहसास है
जीवन
एक प्यास है
याद आना
उनके आने की एक आस है ।-
संगीत है मीत,
जहा जुड़ते है,दो लोगो के मीत।
ऊर्जा भर दिन स्वरुफ्त बनाए,
कही ज़रा सी झलक दिल मै छोड़ जाए।
काम करना बनाए मजेदार,ये वही है जोजीवन को बनाए रखे मजेदार।
भारतीय संगीत कि है यही पहचान,तू, मै और वो सब एक समान।
दो लोगो की अभिव्यक्ति,ना जाने कैसे पूरी करे ये वो अभिव्यक्ति।
हर रिश्ते मै भर दे रस,क्यूंकि इसमें भरे है काफी रस।
ये संगीत है,संगीत है।-
गीत हो तुम ,संगीत हो तुम
अल्फाज़ो की खनक से
निकला एक प्यारा -सा
लोकगीत हो तुम 😘-