तेरी मुस्कुराहटों पर ना जाने कितने बार बिके होंगे,
मुझे नहीं लगता ख़ुद को बेचकर भी हम रुके होंगे।-
Ajay Arun
(अजय अरुण)
4.2k Followers · 32 Following
"मैंने इश्क़ बोया, चरस निकले
नशे में धुत फिर कई बरस निकले
उमर निकले, बरस निकले
सीने से जीने की... read more
नशे में धुत फिर कई बरस निकले
उमर निकले, बरस निकले
सीने से जीने की... read more
Joined 6 November 2016
4 JAN 2024 AT 0:50
23 NOV 2023 AT 22:44
तुझे कौन जीतने आया था
तुझे कौन हारने आया था
मुझे नहीं पता
मगर मैं हार के भी मुक्कमल था
और तू जीत के भी खाली थी।-
6 NOV 2023 AT 0:12
शहर भर की बेचैनी को ख़ुद में उतार लाया हूँ,
कि तुम टूटे हो जितना, उतना मैं प्यार लाया हूँ।-
18 OCT 2023 AT 2:32
मुझे परिपक्व इंसान की
एक खूबसूरती अच्छी लगती है
वो है उनके "बर्दाश्त करने की क्षमता"।-
12 OCT 2023 AT 0:36
मुझसे जुदा होकर भी तू ख़ुश रहे,
तुम्हें दुआओं में ये हिम्मत देकर जाऊँगा।
मैं आया तो था ख़ाली ही तेरे दर पे,
मगर जाते-जाते बहुत कुछ लेकर जाऊँगा।-
8 OCT 2023 AT 22:46
जिस दिन कभी वो आईना देखेंगे,
कसम से ख़ुद ही मुझको सरहायेंगे,
मेरे मिज़ाज पे आज हँसने वाले,
कल ख़ुद ही ख़ुद को सतायेंगे।-
5 FEB 2023 AT 0:20
ना शोहरत की बंदिश होगी,
ना किस्मत का फेरा होगा।
कल जब सवेरा होगा,
वो दिन मेरा होगा।-
17 NOV 2022 AT 2:39
किसी भी रिश्ते🤝 की उम्र ............
उन दो लोगों के बीच की मोहब्बत❤️ होती है।-