जो मरने की ख्वाईश रखते है
उनके पास हौसला नही होता है ,
यूँही बातो से नही कटती ज़िन्दगी
ज़िन्दगी का भी अपना सलीका होता है ।-
हमारे शब्दो को हमारे निजी जीवन से न जोड़े
अगर पसंद आये तो follow करना... read more
एक हसीन लम्हे की तलाश सबको होती है
कुछ लोग सब कुछ पाके खो देते है ,
कुछ लोग पाने की चाह में ज़िन्दगी से हाथ धो देते है ।-
बेपनाह मोहब्बत की चाहत में
न जाने कहा खो गए हम
न मिली चाहत ,न मिले हम
बस ख्वाब इस कदर टूटे गुमसुदा हो गए हम-
बारिश की बुँदो में और
मस्तानी हवाओं में
सिर्फ तेरा अहसास है
तू रहे या ना रहे
पर हमेसा तुझे से ही प्यार है ।
-
ख़ुशी का अहसास तो उनकी आँखों में देखा
जिनके कदम सफलता द्वारा चूमे जाते है ।
ख्वाब पूरे होने की ख़ुशी
जन्नत हासिल होने से बड़ी हुआ करती है ।-
चाँद से चांदनी
सूरज से रोशनी और
सागर से पानी
जब कभी अलग नही हुई
तो हम अपने मंजिल कैसे दूर हो जाये ।
हौसला पत्थर का रखते है ,टूटने न देंगे
तू कुछ भी कर ले ऐ खुदा , खुद को हारने न देंगे ।-
गुरुर और घमंड के कई ठिकाने है
उन्हें खुद में जगह न दीजिये जनाब
उनके रहने के बाद बाकी सब बेगाने है ।-
आकाश की उच्चाइयो को छूने की ठानी है
आंधी हो या तूफान न रुकने की ठानी है
जज्बा जज्बातो का हिलने न देंगे
तू कुछ भी कर ले ये खुदा तेरे लिखे को बदल ही देंगे ।-
नाराजगी उनसे नही खुद से है
बेवफा वो नही , कमी हममे है
अब अहसास हुआ
तन्हाइयो में ही ज़िन्दगी और
बिना उनके भी ज़िन्दगी हमारी पूरी है ।-