जिंदगी एक सफर है सुहाना,
It's not clear bro..
यहां कल क्या हो किसने जाना ,
It's dam true-
फूल और काटों में बस इतना ही फर्क है,
एक इश्क का जरिया है, एक दर्द का जरिया हैं।-
"I don't even know
my own self,
so who can know me "
Aditi - the last-
आज भी सब कुछ वैसा ही है
कुछ भी बदला नहीं
उनका लहजा बता रहा
शख्सियत काफी नयी है उनकी-
कहने को तो चार दिन की ज़िन्दगी हैं
उसमें भी तीन दिन हम तुम पे लुटा बैठे हैं,
लगते क्या हो तुम हमारे
जो हम तुम्हें यु़ं ज़िन्दगी बना बैठे हैं।।-
अगर वक्त ने थका दिया, फिर भी न डगमगायेगें
हम वो मुसाफिर है, जो चट्टानों से भी लड जाएंगे
मजबूरियों की बेड़ियां हमें न रोक पायेगीं
आंधी तूफान को भी अपने आगे झुकाएंगे
हम वो मुसाफिर है जो खुदा से भी लड़ जाएगें।
-
कल अगर लाना है तो, आज पसीना बहाना होगा
गर्मी हो या जाड़ा बदन अपना तपाना होगा
रुठ जाओ उनसे , जो आज तुम्हें रोकते हैं
कल वो वक्त होगा, जब उन्हें तुम्हें मनाना होगा।
जिन्हें बोलने की सहुलियत नहीं वो भी सलाह देते हैं
तुम राख हो वो हस के उड़ा देते हैं ,
कल अगर जीना है तो आज खुद को जगाना होगा
बारिश हो या पतझड़ तुम्हें खुद को उगाना होगा।-
कितने बेखौफ हुआ करते थे हम,
अंधेरी रातों में सड़कों पर अकेले चल दिया करते थे
अब तो उजालों में परछाइयों से भी डर लगता है।
-
जब तक तुम काचं हो
लोग तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे
सब्र बनाए रखो आइना बनने तक
फिर लोग तुम्हें देखते-देखते थक जाएंगे।।-
हमारे दर्द से वाकिफ थे
इसीलिए मरहम के नाम पर नमक लगाया करते थे वो
जब आदत हुई नमक की हमें
तब नमक में भी मिर्च मिलाया करते थे वो ।।-