Yash Gupta   (Yash Gupta)
2.5k Followers · 113 Following

Birthday 15th July.
Joined 13 January 2019


Birthday 15th July.
Joined 13 January 2019
26 JUL 2021 AT 20:56

वो हमसे रूठ जाने की बात करते हैं,
जो हर रात मुझसे मिलने की फरियाद करते हैं।
जरा सी देरी पर वो आंखों से बरसात करते हैं,
जो पास होकर भी ये दूरी बरदास करते हैं।।
कोशिश मुंह फुलाने की वो अक्सर करते हैं,
बातें ना करो दूर जाने की जो मुड़कर कहते हैं।।।
मुलाकातें अब तो वो हमसे भी कहां करते हैं,
जो हमसे ही खुद अब तो खफा(नाराज) रहते हैं।।।।

-


2 JUL 2021 AT 21:39

मेरी बेचैनियों को बढ़ा के वो मुझको ही इल्जाम देते हैं,
भले ही ना करें वो बातें मुझसे पर मेरा ही नाम लेते हैं।
हुए मेहरबान तो ठीक वरना ये खुद को आराम देते हैं,
लिख दो ना कुछ बड़े प्यार से वो मेरी जान लेते हैं।।
प्यार है फीर भी वो नॉट इंटरेस्टेड इकरार देते हैं,
सोते हैं चैन से खुद बस मुझे ही घंटो इंतजार देते हैं।।।

-


4 JUN 2021 AT 20:49

चलो एक पल को मान लेते हैं,
तुम जी लोगे मुझ बिन खुशी-खुशी.
पर क्या सच में ही तुमको नहीं
खलेगी मेरी कमी कभी-कभी..?

-


1 JAN 2021 AT 16:50

जब भी मन उदास हो ये हंसा ही देती हैं,
कभी boy friend अपना तो कभी friend बना ही लेती हैं.
जब भी होती हैं ये तकलीफ में खुदको छुपा ही लेती हैं,
चेहरे पे हरदम खुशी अपने खिला ही लेती हैं..
मांगो जवाब इसने किसी भी सवाल का,
होता है kuch bhi toh nhi जवाब इनका...
कभी कभी हो जाती ये लेट हैं
लगता है इनका मामला कहीं और भी सेट है....
दिल की हैं ये बहुत ही प्यारी,
क्यूं सही कहा ना मैंने रितिका माली.....😁😁😁

-


22 NOV 2020 AT 18:10

काश तूने भी रिश्ता मेरी तरह ही दिल से निभाया होता,
तो आज मेरी पलकों पे यूं ये आंसू ना आया होता.
होती अपनी ही खुशियां सारी, यूं गम ना मेरे हिस्से आया होता,
काश तूने भी मेरे हिस्से का वक्त मेरे ही साथ बिताया होता..
क्या थी कमी मेरे प्यार में कम से कम इतना मुझको बताया होता,
तुझे खुश रखने के लिए मैं खुदको भी दाव पे लगाया होता...
हो जाता मैं खुद ही नीलाम बस तू मेरी कीमत लगाया होता,
हो जाता कुछ भी ही क्यूं ना पर तुझपे ना कोई आंच आया होता....
काश तूने भी रिश्ता मेरी तरह ही दिल से निभाया होता,
तो आज मेरी पलकों पे यूं ये आंसू ना आया होता....

-


28 OCT 2020 AT 10:34

चाहूं तुझे इतना कि तू खुद आकर लिपट जाए मुझसे,
करूं तुझे इतनी मोहब्बत कि भूल जाए तू बाकी के दुख- दर्द सभी अपने।

-


7 SEP 2020 AT 21:31

Thank you so much 😊

-


3 JUN 2021 AT 19:44

तुमसे इश्क इस कदर तो नही था हमको,
तुमको इस कदर खोने का डर तो नही था हमको।

कि यूं तो लोग बहुत मिले हमको,
पर तुमसा नहीं मिला अबतक कहीं हमको।।

जीना था नहीं कभी तुम बिन हमको,
मिले तुम इश्क बनकर फिर भी यहीं हमको।।।

रोका बहुत बार इस दिल ने हमको,
मगर जीते तुम्हीं हर हाल में हमको।।।।

-


28 MAY 2021 AT 21:29

तू मुझे आजमाता रहा,
मैं तुझपे जां लुटाता रहा।
तू मेरा दिल दुखाता रहा,
मैं तुझे देख मुस्कुराता रहा।।
तू दिन-रात मुझे याद आता रहा,
मैं तेरा नाम होठों पे गुनगुनाता रहा।।।
तू खुद को गैरों के लिए सजाता रहा,
मैं कमबख्त अपना ही दिल जलाता रहा।।।।

-


15 APR 2021 AT 19:19

मिलना मुझे तुम हम उस चौराहे रहेंगे,
गुजरना तुम मेरी ही गली से हम पलकें बिछाए रहेंगे।

कहना सबकुछ ही तुम हम ध्यान लगाए रहेंगे,
चलाना भरपूर तुम जोर मुझपर हम सर झुकाए रहेंगे।।

सताना दिल खोल के ही तुम फिर भी हम खुदको तुम्हारा ही बनाए रहेंगे,
हो जाए चाहे कुछ भी ही क्यूं ना पर हम तो तुम्हारे थे और तुम्हारे ही रहेंगे।।।

जो तुम मिले मुझे तो ठीक वर्ना अक्स बहाते रहेंगे,
तुम भले ही करो न करो पर हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते रहेंगे।।।।

-


Fetching Yash Gupta Quotes