यादों की करवट लिए एक ज़माना निकल गया,
और हम समय के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं ।-
CA Priya Patel
(©_Priya🌟)
10.2k Followers · 6 Following
Write testimonials by dedicating your nice quotes to me...
From - Surat...
I live my life on... read more
From - Surat...
I live my life on... read more
Joined 17 September 2017
30 JUN 2022 AT 12:49
11 JUN 2022 AT 22:00
ओढ़ कर चुनर उनके इश्क़ के एहसास की जनाब,
वो सोलह सिंगार की खुशी निगाहों में उभर आई है।-
10 JUN 2022 AT 9:37
लफ़्ज़ कहीं आंखमिचौली खेल रहे थे जनाब,
आज फिर लम्बे अरसे बाद कलम से दोस्ती कर ली है।-
11 JUL 2021 AT 11:35
मत करिए गुरूर अपनी रईसी का जनाब,
खुदा से ज़िन्दगी खरीदने की औकात तो आज भी नहीं है ।-
4 FEB 2021 AT 0:16
वो अनचाही अलविदा की कश्मकश है जनाब,
अगली मुलाकात का ख़्वाब सजाए इन्तज़ार कोई ।-
1 JAN 2021 AT 23:48
हर रोज़ पढ़ रही हूं उनके वो पुराने ख़त जनाब,
और वो हमें सरेआम बेवफ़ा क़रार कर चुके हैं ।-
18 NOV 2020 AT 18:29
बेह रहा था लफ़्ज़ों का सैलाब इन निगाहों से जनाब,
और उनको उम्मीद थी कि हम होंठों से बयान करे ।-
15 NOV 2020 AT 10:07
ये लंबे रास्ते कम पड़ जाते है जनाब,
जब वो हमारे हाथ में हाथ लिए साथ चलते हैं ।-
12 NOV 2020 AT 22:16
हमारे दिल के भी अपने कुछ उसूल है जनाब,
जिस्म से नहीं, ये बस रूह से आशिकी निभाता है ।-