जाते वक्त वो अपनी तस्वीर ले गई।
मेरे ही हाथों से मेरी तकदीर ले गई।।-
ऐ खुदा,
अगर किस्मत में मिलना लिखा ही नहीं होता,
फिर ऐसे लोगों से मिलवाते ही क्यों हो।।-
I bulit a house
At the shore of the
Ocean of your memories
And enjoyed its cool waves
Occasionally kissing my feet.
But the ocean turned fatal
The waves turned lethal
And the same moana
That I so cherished
Engulfed me in its rage.-
जो आँसू मेरी आंखों में हों
उनकी वजह तू बने
इससे बड़ी सजा क्या होगी
मोहब्बत में एक आशिक़ के लिए-
वफा कर के भी यहा वफाये नही मिलती,
इश्क़ के अदालत मे कोई सफाई नहीं मिलती..!!
आंसुओ को मुस्कराह में बदल कर,
फस गई कुछ झूठ के दलदल में मैं
अपनी हसरतों से खुद ही ङर के
हों गई जिन्दा मैं थोङा सा मर के,
बङी आसानी से यहा लोग बदल भी जातें हैं,
झूठी हसीं लेकर हम सम्भल भी जातें...!!-
वो जो आँसू पी नहीं पाई होगी लड़की
वो जमीं पे गिरा , तो दरिया बना होगा
-
क्या बात करू
उस शख़्स से,
जिसे मेरी बातों से
ज्यादा मुझमें
कुछ ओर ही
पसंद हैं ।-
तेरे मिलने की आस
आज भी जिंदा दिल है
आसमां को छुने की फिराक
आज भी जिंदा है मुझमें ..
-