दिल की पीड़ा, जब दिल टूट जाए,
आत्मा की तड़प, जब कुछ पाना चाहें।
बोलना चाहो, पर शब्द न आए,
भावनाएँ तुमसे व्यक्त न हो पाएँ।
व्यक्त न कर पाओ जो दिल में हो,
न कह पाओ जो चाहत हो।
बोलना चाहो, दिल की बात को ,
पर कोई नहीं, जो सुन सके वो।-
Do read the "Pinned Post"
DO NOT WRITE TESTIMONIALS 🚫
𝐈𝐍𝐒𝐓𝐀𝐆𝐑𝐀𝐌 : @... read more
हीर लिए दिल में और हीर खोजे वीराने में,
प्रेम के प्यासे मर गए हम और प्रेम मिला अफसाने में।
खुशियाँ खोजने निकले थे हम जमाने में,
सुकून तो मिला, लेकिन जाकर अपने ठिकाने में।-
तुम सी ही दिखती है
तुम्हारी तरह चलती है वो
पैरों में पायल पहने
जैसे तुम चला करती थी
तुम सा ही बोलती है
तुम्हारी तरह हॅंसती है वो
होठों पे बेफिक्री ओढ़े
जैसे तुम मुस्कुराया करती थी
मेरी खुशी उसकी खुशी
मेरा दुख उसका दुख
जैसे मेरे जरा सा उदास होने पर
तुम आंसू बहाया करती थी
नन्ही सी है जान वो
माॅं की ममता से अंजान
पर ख्याल बहुत रखता हुं उसका
जैसे तुम मेरा रखा करती थी
हर रात तारो में तुम्हे खोजती है वो
हर रात तुम टूट जाया करती हो
वो तुमसे कुछ मांगती है ऐसे
जैसे तुम मांगा करती थी उसे
शायद तुम्हारी परछाई ही है वो।-
मेरी प्रोफाइल पर आपका स्वागत है।
WELCOME !
10,000+ फॉलोअर्स ✨
आप सभी को दिल से शुक्रिया ❤️
ऐसे ही मुझे पढ़ते रहिए और हमारे साथ जुड़े रहिए।
Instagram :- @thelovetale-