Shakshi Jha   (Shakshi Jha ✍️)
10.1k Followers · 15 Following

read more
Joined 8 February 2020


read more
Joined 8 February 2020
2 SEP 2024 AT 11:20

दिल की पीड़ा, जब दिल टूट जाए,
आत्मा की तड़प, जब कुछ पाना चाहें।
बोलना चाहो, पर शब्द न आए,
भावनाएँ तुमसे व्यक्त न हो पाएँ।

व्यक्त न कर पाओ जो दिल में हो,
न कह पाओ जो चाहत हो।
बोलना चाहो, दिल की बात को ,
पर कोई नहीं, जो सुन सके वो।

-


17 JUL 2024 AT 20:18

हीर लिए दिल में और हीर खोजे वीराने में,
प्रेम के प्यासे मर गए हम और प्रेम मिला अफसाने में।
खुशियाँ खोजने निकले थे हम जमाने में,
सुकून तो मिला, लेकिन जाकर अपने ठिकाने में।

-


22 OCT 2021 AT 21:15

तुम सी ही दिखती है
तुम्हारी तरह चलती है वो
पैरों में पायल पहने
जैसे तुम चला करती थी

तुम सा ही बोलती है
तुम्हारी तरह हॅंसती है वो
होठों पे बेफिक्री ओढ़े
जैसे तुम मुस्कुराया करती थी

मेरी खुशी उसकी खुशी
मेरा दुख उसका दुख
जैसे मेरे जरा सा उदास होने पर
तुम आंसू बहाया करती थी

नन्ही सी है जान वो
माॅं की ममता से अंजान
पर ख्याल बहुत रखता हुं उसका
जैसे तुम मेरा रखा करती थी

हर रात तारो में तुम्हे खोजती है वो
हर रात तुम टूट जाया करती हो
वो तुमसे कुछ मांगती है ऐसे
जैसे तुम मांगा करती थी उसे

शायद तुम्हारी परछाई ही है वो।

-


16 JUN 2021 AT 21:35

Paid Content

-


30 MAY 2021 AT 15:06

मेरी प्रोफाइल पर आपका स्वागत है।
WELCOME !

10,000+ फॉलोअर्स ✨
आप सभी को दिल से शुक्रिया ❤️
ऐसे ही मुझे पढ़ते रहिए और हमारे साथ जुड़े रहिए।

Instagram :- @thelovetale

-


28 MAR 2021 AT 14:01

Paid Content

-


17 MAR 2021 AT 13:04

Paid Content

-


8 MAR 2021 AT 0:15

Paid Content

-


8 SEP 2020 AT 10:35

Paid Content

-


31 AUG 2020 AT 9:47

Paid Content

-


Fetching Shakshi Jha Quotes