आँखों की इन नामियों को छिपाना पड़ा है...
बेरुखी भी हर पल ,सहना पड़ा है...
Riddhi Kejriwal-
यदि इस प्रकृति मे कुछ सबसे खूबसूरत है तो वो है एक नवजात शिशु, और उससे भी ज्यादा खूबसूरत कुछ है तो वो है, वो अहसास जो एक तुरन्त जन्म लिये बच्चे ने अपने कोमल हाँथो से आपकी उँगली पकड़ी हो, और उस खूबसूरत और कोमल अहसास मे चार चाँद और लग जाते है जब वो बच्चा आपकी गोद मे हो, और वो आपका अपना खून हो (चाहे किसी भी रूप में) और अब शुरु होती है आपकी खुशियों की दुनिया जहाँ आप कितने भी दुखी हो, कितने भी संकट आप पर हो, पर जैसे ही आप उसके मासूम से चेहरे मे प्यारी सी मुस्कान देखते है तो आप सब कुछ भूल जाते है,
और अन्ततः इस लेख का सार
"वो माँ जो कल तक परेशान थी अपनी जिन्दगी की उलझनों से, जो कल तक शायद यह सोच रही थी की ऐसे जीवन से तो मरना बेहतर है, उस बच्चे के साथ जन्म होता है उस माँ के एक नये जीवन का जिसका एक मात्र लक्ष्य होता है की उसका बच्चा हमेशा खुश रहे"
ऐसे तो मै लेख को बहुत लम्बा लिख सकता हूँ पर बस आप इतने मे ही सब समझ सकते हैं, (सच्ची घटना से प्रेरित)-
क्यूँकि ना तो मैं दिल❤ मे आता हूंँ
और दिमाग मे तो बिलकुल भी नहीं आता 🤷♂
🤣😂😜-
तेरे आने के लिए मुझे जाना पड़ता हैं
तुझे हर बार नया बनाने के लिए मुझे दूर जाना पड़ता हैं-
मिलना बिछड़ना है दस्तूर यारो
क्यूं डरना
और भागना
इंतजार कर के जीना
फिर मिलना
होठों पर मुस्कान का खिल जाना-
JO HAATH PAKAD KARR
DINN RAAT SAATH CHALTE THE
AAJKAL CHALTE CHALTE SAAMNE MILJAYE TO
NAZAREN KAHI AUR FERR LETE HAI-
तुम छुपा लो अश्क़ चाहे ज़माने से,
पर मुझसे ना छुपा पाओगी,
क्योंकि हम तो तुम्हारे दिल में रहते हैं,
क्या तुम्हारे दर्द से वाकिफ नहीं रहेंगे....!-
शायद लोग सच ही कहते थे,
कि तुम बेवफा हो,
पहले तो मेरा साथ निभाने की,
झूठी कसमे खाई,
और अब साथ छोड़कर
कही और जाने की बात करते हो....!
-Riddhi Kejriwal-
आपके हृदय की...
घोर व्यथा को
जो क्षणभर भी
स्वः हृदय वेदना
समझ पलकों पर
सहेज न सके...
वो कतई...
आपके हृदय के
अनंत अनुपम
अनुराग का...
अधिकारी नहीं !!-
दिल मेरा ये टूट गया
कोई यार मेरा है रुठ गया।
कोई राह में ही छूट गया
कोई मंजिल पर पहुंच कर
बिछड़ गया।
तेरा साथ रहा दो पल के लिए
और फिर ये नाता टूट गया।
दिल मेरा ये टूट गया
कोई यार मेरा है रुठ गया।
जब तक सांसों का साथ रहे
जाने क्या क्या फरियाद रहे।
दिल मेरा ये टूट गया
कोई यार मेरा है रुठ गया।
एक आस लिए इस जीवन में
हर सफर सुहाना छूट गया।
दिल मेरा ये टूट गया
कोई यार मेरा है रुठ गया।
प्रदीप
-