जानेवाला पास न आया।
जो पास आया वो न भाया
गीत वफ़ा का वो न गाया।
ये कैसी प्रभु की माया
कोई इस बेगाने को न पाया।-
Pradeep Srivastava
(Pradeep)
2.4k Followers · 10 Following
Don't follow me before reading and liking my quote,else BLOCKED
Break, break, break,
On th... read more
Break, break, break,
On th... read more
Joined 16 December 2018
16 SEP AT 19:39
14 SEP AT 8:12
तू मेरा जीवन तू मेरा संगीत
तू मेरा प्रीतम तू मेरा प्रीत।
तू है वो सपना जिसे मैं ढूंढू।
इतना प्यारा प्यारा ही प्यारा।
-
10 SEP AT 20:50
open
Open the sky
open the ocean,
let me discover
God is beautiful.-
10 SEP AT 20:46
कैसे मिलाए दिल
उलझन में पड़ गए हैं ।
मिलकर कहीं फिर से
जुदा ना हो जाए।-
9 SEP AT 22:29
तेरी आंखों में बसा है प्यार
आ दिल से दिल मिला ले मेरे दिलदार।
कि प्यार का मौसम आया है
सपने संजोने का अवसर आया है।-
9 SEP AT 22:23
दो दिलों को बुलाता है
नजदीकियां बढ़ाता है ।
हसीन सपनो को जगाता है।
प्यार करने का मौका देता है।-
9 SEP AT 22:09
नज़रें मिलाकर
दिल को समझकर
थोड़ा पास आकर
तुम्हें प्यार किया है।
आओ सिमटकर
सारे झिझक छोड़कर
नज़रें झुकाकर या
नज़रें मिलाकर
तुम भी प्यार कर लो।
-
9 SEP AT 20:39
O sky,with clouds,
why are you hiding
my beloved Lord.
Tear your cover,
let me discover
my beloved,
my Lord in
your heart of
hearts.-