Pradeep Srivastava   (Pradeep)
2.4k Followers · 10 Following

read more
Joined 16 December 2018


read more
Joined 16 December 2018
16 SEP AT 19:39

जानेवाला पास न आया।
जो पास आया वो न भाया
गीत वफ़ा का वो न गाया।
ये कैसी प्रभु की माया
कोई इस बेगाने को न पाया।

-


14 SEP AT 8:12

तू मेरा जीवन तू मेरा संगीत
तू मेरा प्रीतम तू मेरा प्रीत।
तू है वो सपना जिसे मैं ढूंढू।
इतना प्यारा प्यारा ही प्यारा।

-


11 SEP AT 20:30

मेहनत से यूं ना मुंह मोड़ो

किसी के दिल को यूं ना तोड़ो।

-


10 SEP AT 20:50

open
Open the sky
open the ocean,
let me discover
God is beautiful.

-


10 SEP AT 20:46

कैसे मिलाए दिल
उलझन में पड़ गए हैं ।
मिलकर कहीं फिर से
जुदा ना हो जाए।

-


9 SEP AT 22:36

with your
soft and
tender kisses.
Don't miss
the kiss.

-


9 SEP AT 22:29

तेरी आंखों में बसा है प्यार
आ दिल से दिल मिला ले मेरे दिलदार।
कि प्यार का मौसम आया है
सपने संजोने का अवसर आया है।

-


9 SEP AT 22:23

दो दिलों को बुलाता है
नजदीकियां बढ़ाता है ।
हसीन सपनो को जगाता है।
प्यार करने का मौका देता है।

-


9 SEP AT 22:09

नज़रें मिलाकर
दिल को समझकर
थोड़ा पास आकर
तुम्हें प्यार किया है।
आओ सिमटकर
सारे झिझक छोड़कर
नज़रें झुकाकर या
नज़रें मिलाकर
तुम भी प्यार कर लो।

-


9 SEP AT 20:39

O sky,with clouds,
why are you hiding
my beloved Lord.
Tear your cover,
let me discover
my beloved,
my Lord in
your heart of
hearts.

-


Fetching Pradeep Srivastava Quotes