YQ:RK. DIL♥️SE.   (YQ@RK$H)
6.7k Followers · 27.4k Following

read more
Joined 19 December 2018


read more
Joined 19 December 2018
21 FEB AT 7:46

कुछ कमी तो थी
सच्चे प्यार में

जो बेवजह की बातों में
इतने दूर हों गए

-


21 FEB AT 7:41

तेरे बिना
हम जी तो रहे हैं
पर,
हमारे मरने पर
ज़रूर आना

-


20 FEB AT 23:54

उसकी सादगी से ही
हमने रिश्ता जोड़ा है

जिंदगी में
थोड़ा सा सुकून चाहिए
पैसा तो हर कोई कमाता हैं

-


20 FEB AT 23:43

अब हम झूठे लोगों के साथ
जीना नहीं चाहते

सच्चे लोगों के साथ
अब बस मरना चाहते हैं

-


20 FEB AT 23:35

कुछ पुराने ज़ख्म
भुलाने के लिए

नए ज़ख्म देने वालों से
दोस्ती या दुश्मनी
करना चाहते हैं

-


20 FEB AT 23:30

कुछ पुराने ज़ख्म
भुलाने के लिए

नए ज़ख्म देने वालों से
दोस्ती तो, नहीं की जाती

-


20 FEB AT 17:42

काश कुछ ऐसा हो के
फ़िर से तुम मिल जाते

इस बार तो हम ना डरेंगे
ना बेवज़ह शर्म मे मरेंगे

-


19 FEB AT 21:14

हमें फ़िर से नई ज़िंदगी जीनी है
तुम्हारे साथ, तुम्हारे ही पास,

-


19 FEB AT 21:10

आज भी
तेरी ही बातें याद करते हैं
जब भी किसी अपने से
अब हम मिलते हैं

-


19 FEB AT 21:04

काश
वह फ़िर से पास हो

रोज़ नहीं पर
कभी कभी तो बात हो

-


Fetching YQ:RK. DIL♥️SE. Quotes