Aarav Sinha   (_आरव)
6.4k Followers · 104 Following

read more
Joined 7 July 2019


read more
Joined 7 July 2019
AN HOUR AGO

मेरा Quote Like करने के फ़ायदे,

- रंग गोरा
- बाल लंबे
- त्वचा स्मूथ
- हाइट लंबी
- शादी जल्दी

अब तुम लोग देख लो अपना , मै कुछ ना बोल रहा 🫣🙆🏻‍♂️

_आरव 🙊

-


12 HOURS AGO

मेरी ख़ुशी में तेरा ना होना खलता है मुझे 💔

_आरव

-


13 HOURS AGO

ख़्वाब में ही तुम अपने लगते थे,
हक़ीक़त में मिले और फिर सबकुछ बर्बाद हो गया । 💔

_आरव

-


YESTERDAY AT 12:23

एक सुंदर सी लड़की थी जो मेरे Quote पे मरा करती थी 🙆🏻‍♂️


कुछ दिन से दिख नहीं रही शायद व्याह हो गई होगी उसकी🫣🙊

-


6 OCT AT 10:18

एक लड़की है जो किसी से नहीं कहती अपनी बातें जब मुश्किल में होती है तो रोक लेती है अपने आँसू

जब आता है उसके सामने एक लड़का
तो निकल आते हैं लड़की की आंख से आँसू
वो रोती है बिना कुछ बताए और लड़का उसे सहलाता है बिना कुछ पूछें।

वो लड़का भी किसी से नहीं कहता अपनी बातें
जब मुश्किल में होता है तो दिखाता है साहस
जब आती है उसके सामने एक लड़की
तो नहीं दिखा पाता साहस, निकल पड़ते हैं आँसू
वो रोता है बिना कुछ बताए और लड़की उसे सहलाती है बिना कुछ पूछें।

हर किसी के सामने नहीं निकलते ये आँसू
न ही रुकते है ये हर किसी के सामने
जिनमें भी दिखेगा थोड़ा सा अपनापन
उसके कंधे पर रखकर अपना सर बिना कुछ बताए खूब रोएगा ये इंसान और इस तरह निभायेंगे दो लोग अपना अपनापन। ♥

_आरव 🍁

-


5 OCT AT 22:04

Koi Ek iphone 17 mere muh pe maaro 🫤

मै इसी लायक हूं 🥺

_आरव 🙆🏻‍♂️

-


5 OCT AT 21:04

तुम्हारा दुःख -
दूसरे के लिए
दुःख नहीं, सूचना भर हैं।

सूचना जो क्षणिक है,
स्थाई नहीं ।।

_आरव 🍁

-


5 OCT AT 10:50

पूर्णजनम झूठ हैं प्रिय,
हम अनंतकाल के लिए बिछड़ गए ।
जब पहली बार पढ़ा तो लगा कोई कैसे इतनी आसानी से अपना प्रेम छोड़ सकता है.!
चार वर्ष हो गए हमे अलग हुए, और तुम्हारी याद में लिखी एक कविता की पंक्ति का शब्द,
मुझसे यही कहता है कि हो सकता है, कुछ भी हो सकता है .!
आप बिछड़ सकते है अनंतकाल तक साथ के सपने देखने के बाद ।
आप विरह में मर सकते है, दिल में अगाध प्रेम रखने के बाद ।
आप नहीं कह सकते प्रेम पत्रों का आदान प्रदान कब तक होगा,
इसलिए जब उधर से आवाज आए की स्याही समाप्त हो चुकी है,
तो आपको भी कह देना चाहिए कागज़ ख़त्म हो चुके है .!
भले ही, भले ही आपने दर्जनों खत लिख रखे हो,
भले ही उनका पता आपके ज़ुबान पे हो,
मगर आप ये ना भूले कि आप बिछड़ चुके है अनंतकाल के लिए ♡

_आरव 🍁

-


4 OCT AT 18:18

विश्वास तो नहीं करोगे पर मैं खुद से बढ़िया इंसान आज तक नहीं देखा 🙆🏻‍♂️

_आरव 😺

-


4 OCT AT 14:28

पर मम्मी की चप्पल तो हाथ में है
😝🤣🤪🤪🙆🏻‍♂️🙆🏻‍♂️

_आरव

-


Fetching Aarav Sinha Quotes