Aarav Sinha   (aarav♡)
6.3k Followers · 2.6k Following

read more
Joined 7 July 2019


read more
Joined 7 July 2019
23 DEC 2024 AT 17:33

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती है 🍁

-


23 DEC 2024 AT 17:29

आ जाओ सीने से लिपट जाओ मेरे ,
ये दिसम्बर की सर्द हवाएं तुम्हें बीमार ना कर दें 💐

-


28 NOV 2024 AT 0:21

Call क्यूं नहीं किया से लेकर
Call क्यूं किया तक का सफ़र कमाल का था !!🖤

-


6 NOV 2024 AT 4:42

कितना हसीन था सब ख्वाबों में
फिर हम साथ रहे सब कुछ बर्बाद हो गया 🤍

-


7 OCT 2024 AT 22:46

लोग सभी अच्छे होते हैं,
जिससे हमें उम्मीद नहीं होती सिर्फ़ वही बुरा लगते हैं 🍁

-


5 OCT 2024 AT 21:59

हमने "इस बार" ना मिल पाने का इजाज़त मांगा,
उसने उम्र भर ना मिलने का खत लिख डाला. . ✍🏽

-


17 SEP 2024 AT 22:46

जरूरत हैं और जरूरी है में बहोत फ़र्क हैं. . ✍🏾

-


16 SEP 2024 AT 22:36

और आएंगे नगमों की खिलती कालिया चुनने वाले,
मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले,
वो भी एक पल का किस्सा थे , मैं भी एक पल का किस्सा हूं,
कल तुमसे जुदा हो जाऊंगा , वो आज तुम्हारा हिस्सा हूं . . :) ✍🏾🤍

-


16 SEP 2024 AT 22:21

एक दर्द जो गहरा है दिल में,
हमदर्द बन ठहरा है दिल में . . ✍🏾

-


13 SEP 2024 AT 15:29

कोई फ्रेंड भी बोलता है,
और ब्लॉक करके भी रखा हैं. ।

क्योंकि मैं सब कुछ सह लेता हूं ना, सब कुछ समझ लेता हूं ना . .! कमाल हैं जनाब लोग ✌🏾

-


Fetching Aarav Sinha Quotes