जिसको अपने लिए किसी को छलना नहीं आता उसके हर काम ,रिश्ते भी पाक नियत साफ रहते हैं😇😊radhika..... 🤟🤟👈👈
-
Zindagi me hmesha,
Do chize yaad rkhne chahiye,,
Rishte aur ibadat me,
Hmesha apne niyat saaf rkhne chahiye..-
बात सजदो की नही नियत की हैं
मयखाने मे हर कोई शराबी नही होता
और मस्जिद मे हर कोई नमाजी नही होता!!
-
Shab-E-Barat ki raat bas yahi dua krna
Jisko bhi khuda tumhari zindagi mai bheje
Uske baare mai bas acha hi soch na-
गरीब होना कोई गुनाह नही
उस गरीबी को लेकर रोना गुनाह है
नीयत अपनी साफ रखो
खुद्दारी अपने पास रखो
मेहनत से मत घबराओ
होंसलो को साथ रखो-
हमारी नज़र क्या पड़ी किसी और पर
तुम तो नाराज़ हो गए
सोचो.....!
हमने तो तुम्हारी नियत डोलते देखी है-
जिसकी जैसी नियत
वो वैसी कहानी रचता है
कोई परिंदो के लिए
बंदूक और
कोई पानी रखता है-
Muje kabhi bura nhi lagti he jaanvar ki nam se dantne se
Kyonki mujhe pataa hai un jaanvaro ki niyat ke baare me..-
।।दिखावा।।
मे इंसानियत की नियत पर हैरान होता हूं!!
खड़ा भिक्षुक देख, पंखी को दाना देता हूं!!
दया दिखाकर फिर आँख बंद कर लेता हूं!!
में अपनी पड़छाई पर रंग गिराता फिरता हूं!!-
नीयत साफ़ होना....................
तो हालात सुधरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता..............-