मैं किसी वक्त में इतना मायूस होकर बैठा हूं कि अब वो वक्त आ भी जाए तो कोई गम नहीं।
-
Insta ID :- john_elia_officials
कौन कहां किस-किस को संभाले, हर रोज हर एक चीज रुठ जाती है।।
जिंदा रहने के लिए कुछ सांसे फूंक दी जाती है।।
आसमान से ज़मीन तक तेरा ही ज़िक्र,
फिर तेरी याद में ये ज़िंदगी निचोड़ी जाती है।।-
मेरा वजूद तुमसे ही जुड़ा होगा !
मेरा ख्वाब तुमसे ही पूरा होगा !
और चार बार झगड़ कर देखलो मुझसे,
अन्तः तुम्हे मेरे साथ ही रहना होगा !-
हवा मे महल बनाने से अहम बढने लगा।
पाव जमीन पर, आसमां निचे आने लगा।-
मेरा तेरे साथ चलना वो ख्वाहिश थी।।
तुम्हारा अकेला रखना वो साजिश थी।।-
ये प्यार मे कुछ हिसाब होता हे क्या?
मे अकेला रहता हू...
मेरे साथ कोई रहता हे क्या?-
कभी-कभी सोचता हूं ये दर्द सहन कैसे हुआ होगा।।
इतने-इतने पास होने पर भी वो दूर कैसे हुआ होगा।।
यकीनन कितने प्यार से दिल कुचला होगा उसने,
पर यार वो मरने के बाद भी जिंदा कैसे हुआ होगा।।-
अपनेआप को समझ नही पाया इस दौर मे,
जबकी ता-उम्र अपने साथ रहकर आया हू।
ख्वाहिशों का आशियाना बनाना था कभी
पर वो मकान जलता देखकर आया हूं।
कितना हसीन चेहरा था वो दीवार पर
पर वो तस्वीर को तोड़ कर आया हूं।-
एक समझौता कर के आया हूं।
वक्त के साथ गवाह बनकर आया हू।
अपनेआप को समझ नही पाया इस दौर मे,
जबकी ता-उम्र अपने साथ रहकर आया हू।
ख्वाहिशों का आशियाना बनाना था कभी
पर वो मकान जलता देखकर आया हूं।
कितना हसीन चेहरा था वो दीवार पर
पर वो तस्वीर को तोड़ कर आया हूं।
एक जमाना बीत गया है अब आई हो तुम।ठीक है,
मिलो मुझसे, अपने आप को बुलाकर लाया हूं।
ये सब छोड़ो, अभी मेरे साथ चलोगी क्या?
जल्दी!! में वक्त को ठहरा कर आया हूं।-