PRIYANKA SINGH   (@nostalgic_priyankasingh)
4.2k Followers · 2 Following

read more
Joined 29 March 2020


read more
Joined 29 March 2020
17 MAR AT 8:57

कितनी पाक होगी उसकी मोहब्बत
जो मेरे महबूब की बीबी होगी।।

-


11 JAN AT 11:39

चलो मोहब्बत को आबाद किया जाए
खुद को बर्बाद किया जाए
जो हैं ही नहीं नसीब में
उससे प्यार किया जाए।

-


28 DEC 2024 AT 20:59

तेरे दिल में मेरी जान मुझे पनहा मिल जाए
तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए।

-


30 NOV 2024 AT 13:00

उन्हें खुद से दूर जाते देखा हैं,
किसी और की बाहों में सोते देखा हैं।
यूं तो बुला सकती थी मैं उन्हें,
पर मैंने उनके हाथों में किसी और का हाथ देखा हैं।

-


29 NOV 2024 AT 18:42

उसका एक दीदार ही काफी हैं,
मुझे महीनों तक बेकरार करने के लिये।।

-


14 OCT 2024 AT 17:57

अक्सर खुद में खो जाती हूं
कोई करीब आए तो रो जाती हूं
वाकिफ हूं मैं खुद की हार से
इसलिए मोहब्बत की बात आते ही चुप हो जाती हूं।।

-


29 SEP 2024 AT 21:14

एक दौर लगा मुझे उसे भुलाने में
एक पल लगा उसे मुझे रिझाने में
खुदको मजबूत किया था मैने
एक पल लगा उसे मुझे ढेर में मिलाने में।

-


20 SEP 2024 AT 11:54

आज ईश्क की बात हुईं किसीसे
सोचा जिक्र करू तुम्हारा फिर याद आया जो साथ नी उसकी बात ही क्यूं करनी।।

-


8 SEP 2024 AT 18:10

अब ये इतवार मुझे राज नहीं आता
मेरा चांद अब बाहर नहीं आता
यूं तो कह सकती हूं मैं खुद को उसकी
पर अब ये बात मुझे राज नहीं आती।

-


31 AUG 2024 AT 19:35

उनसे मिले न होते तो बेहतर होता
ये आंखे न होती तो बेहतर होता
यू तो कैद किया था हमने खुद को चार दीवारों में
आज ऐतवार न होता तो बेहतर होता।।

-


Fetching PRIYANKA SINGH Quotes